Move to Jagran APP

आन-बान शान से लहराया तिरंगा, देश भक्ति के कार्यक्रमों की रही धूम

गोंडा पुलिस लाइंस में मंडलायुक्त ने परेड की ली सलामी कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम ने फहराया तिरंगा।

By JagranEdited By: Published: Thu, 27 Jan 2022 11:41 PM (IST)Updated: Thu, 27 Jan 2022 11:41 PM (IST)
आन-बान शान से लहराया तिरंगा, देश भक्ति के कार्यक्रमों की रही धूम
आन-बान शान से लहराया तिरंगा, देश भक्ति के कार्यक्रमों की रही धूम

संसू, गोंडा : जिले भर में गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पुलिस लाइंस में आयोजित परेड की सलामी आयुक्त देवीपाटन मंडल एमपी अग्रवाल ने ली। पुलिस की विभिन्न टोलियों एवं झांकियों का अवलोकन किया।

loksabha election banner

आयुक्त ने कहा कि देश अमर शहीदों के बलिदान को कभी भुला नहीं पाएगा। उनके बलिदान के कारण ही आज हम सब खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। आजादी के बाद देश हर क्षेत्र में विकसित हुआ है, लेकिन अमर शहीदों ने जो स्वराज का सपना देखा उसे हम अभी तक पूरी तरह हासिल नहीं कर पाए हैं। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। आयुक्त, डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल, डीएम मार्कण्डेय शाही व एसपी संतोष कुमार मिश्र ने उत्साहवर्धन करते हुए छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। वहीं शानदार परेड व झांकियों के आयोजन पर परेड कमांडर सौरभ वर्मा, आरआई यशवंत प्रताप सिंह, एसआई अंकित सिंह सहित कई पुलिस अधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सीआरओ जयनाथ यादव, अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, एसडीएम सदर विनोद सिंह, सीओ लाइंस लक्ष्मीकान्त गौतम मौजूद रहे। वहीं आयुक्त देवीपाटन एमपी अग्रवाल ने कमिश्नरी में तथा जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया। आयुक्त व डीएम ने अधिकारियों-कर्मचारियों को भारतीय गणराज्य का संकल्प दिलाया। डीएम ने कहा कि जो भी जिम्मेदारी सरकार ने उन्हें सौंपी है उसका वे पूरी ईमानदारी, निष्ठा एवं पारदर्शिता के साथ निर्वहन करें। एएसडीएम मनकापुर शत्रुघ्न पाठक, सीटीओ शीमलचन्द्र वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, कलेक्ट्रेट के महामंत्री संदीप तिवारी, मकसूद अली खान ने भी विचार व्यक्त किए। जीजीआइसी की छात्राओं ने देश भक्ति के गीतों का प्रस्तुतीकरण किया। जिलाधिकारी ने उन्हें पुरस्कृत किया गया। मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने विकास भवन तथा वेंकटाचार्य क्लब में ध्वजारोहण किया। अधिकारियों-कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ दिलाई। विष्णु प्रताप सिंह, उमेश शाह, अनिल अग्रवाल, प्रदीप मिश्र, संजू छाबड़ा सहित क्लब के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे। बार एसोसिएशन सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता बार एसोसिएशन अध्यक्ष रविचंद्र त्रिपाठी व संचालन महामंत्री रितेश कुमार यादव ने किया। परिसर में स्थित प्रथम राष्ट्रपति डा.राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर अधिवक्ताओं ने माल्यार्पण किया। विदेश्वरी प्रसाद दूबे, गौरीशंकर, कृष्ण मुरारी मिश्र, नीरज श्रीवास्तव, मनोज कुमार सिंह समेत कई अधिवक्ता मौजूद रहे। उधर दीवानी न्यायालय में जनपद न्यायाधीश डा. दीपक स्वरूप सक्सेना ने ध्वजारोहण कर पौधारोपण किया। इनके साथ कई अन्य न्यायिक अधिकारी मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.