Move to Jagran APP

गांवों व गलियों में भी जारी विरोध प्रदर्शन, बदले की गूंज

जागरण टीम, गोंडा : पुलवामा में वीर जवानों पर हुए हमले का विरोध मंगलवार को भी ग्रामीण क्षेत्रों में जारी रहा। तरबगंज में अधिवक्ताओं ने रैली निकालकर पुतला फूंका। व

By JagranEdited By: Published: Tue, 19 Feb 2019 11:08 PM (IST)Updated: Tue, 19 Feb 2019 11:08 PM (IST)
गांवों व गलियों में भी जारी विरोध प्रदर्शन, बदले की गूंज
गांवों व गलियों में भी जारी विरोध प्रदर्शन, बदले की गूंज

गोंडा : तरबगंज : पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए हमले के विरोध में छात्रों और अधिवक्ताओं ने रैली निकाली। पुतला दहन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। वहीं, बाल विकास व टैगोर हॉयर सेकेंड्री स्कूल के बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी। रैली की अगुवाई रामापुर के पूर्व प्रधान कमलेश कुमार पांडेय व मनोज तिवारी ने की। दीपक पांडेय, जितेंद्र पांडेय, गौरव पांडेय मौजूद रहे।

loksabha election banner

हलधरमऊ : कौड़हा जगदीशपुर के मुहम्मदपुर गांव में इंतजार खान के संयोजन में शोक सभा आयोजित कर दो मिनट मौन रखा गया और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की गई। चौरी चौराहा स्थित डीपी पब्लिक स्कूल में भी शोक सभा कर कैंडल मार्च निकाला गया। पहाड़ापुर में पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर कैंडल जलाया गया। रिसाल खां, शिवभगवान तिवारी, रामशंकर, सिपाहीलाल भारती, ¨पटू तिवारी शामिल रहे।

जयप्रभाग्राम : इटियाथोक के भवानीपुरकला गांव में ग्रामीणों ने पाकिस्तान का पुतला जलाकर नारेबाजी की। एडवोकेट दशरथ वर्मा, मो. जावेद खान, अंकित वर्मा, दिलीप पाल, सुहेल खान, मोहित वर्मा, अखिलेश आदि शामिल रहे।

बभनजोत : क्षेत्र के कूकनगर ग्रांट के आजाद नगर चौराहे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला फूंका गया और जमकर नारेबाजी की गई। राम सहाय वर्मा, राधेश्याम वर्मा, राम सुबास, रवींद्र, केशवराम वर्मा, शिवराम, मुकेश, विजय वर्मा, धर्मपाल यादव आदि मौजूद रहे।

शिवदयालगंज : क्षेत्र के कोहल्मपुर में विहिप ग्रामीण प्रखंड के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया। विभाग मंत्री गो¨वद शाह ने कहा कि अब वार्ता नहीं बदला चाहिए। त्रिवेणी गुप्ता, संदीप तिवारी मौजूद रहे।

धानेपुर : प्राथमिक विधालय बछईपुर में प्रधान संघ अध्यक्ष विनोद ¨सह की अगुवाई में शहीद सैनिकों की याद में कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। धानेपुर बाजार व बाबागंज तिराहे पर कस्बावासियों ने कैंडल जलाया। अजय ¨सह, दद्दन शुक्ला, बंटी तिवारी, जुग्गी लाल वर्मा, चंद्रशेखर ¨सह शामिल रहे।

वजीरगंज : महर्षि पतंजलि की जन्मभूमि कोंडर एवं चौराहा पर लोगों ने एकत्र होकर विपिन ¨सह की अगुवाई में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। अमित दुबे, राम बहादुर ¨सह, विपिन पांडेय शामिल रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.