Move to Jagran APP

अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाने के साथ पुलिस को करने होंगे सृजनात्मक कार्य

सीएम ने कोतवाली नगर की महिला हेल्प डेस्क का किया वर्चुअल उद्घाटन19 महिला पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित

By JagranEdited By: Published: Fri, 23 Oct 2020 10:35 PM (IST)Updated: Sat, 24 Oct 2020 05:03 AM (IST)
अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाने के साथ पुलिस को करने होंगे सृजनात्मक कार्य
अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाने के साथ पुलिस को करने होंगे सृजनात्मक कार्य

गोंडा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पुलिस महिलाओं की सुरक्षा अभियान या कार्यक्रमों तक ही सीमित न रहे। इसे समाज में व्यापक स्तर तक चलाया जाए। कहा कि अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाने के साथ पुलिस को सृजनात्मक कार्य भी करने होगें। यह बात मिशन शक्ति के तहत थानों में महिला हेल्प डेस्क का वर्चुअल उद्घाटन के दौरान कही। तकनीकी खामी आने के कारण मुख्यमंत्री यहां किसी से बात नहीं कर सके।

loksabha election banner

मंडल मुख्यालय के एक थाने के महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल किया जाना था। इसके तहत यहां नगर कोतवाली का चयन किया गया। सुबह नौ बजे से अधिकारियों का जमावड़ा नगर कोतवाली में लगने लगा। सीएम ने करीब दस बजे वर्चुअल महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया। इसके बाद वह शक्ति मिशन से जुड़ी महिलाओं व पुलिस कर्मियों से बात करते लेकिन, यहां तकनीकी खामी आने के कारण सीएम से किसी की बात नहीं हो सकी। इसके पूर्व कोतवाली नगर में शक्ति कक्ष का लोकार्पण डीआइजी डॉ. राकेश सिंह, सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह व एसपी शैलेश कुमार पांडेय ने फीता काटकर किया। सांसद कीर्तिवर्धन सिंह, आयुक्त एसवीएस रंगाराव, डीएम डॉ. नितिन बंसल, एसपी शैलेश कुमार पांडेय, विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने मिशन शक्ति के बारे में बताया। सीडीओ शशांक त्रिपाठी, एएसपी महेंद्र कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण तिवारी, पूर्व पालिकाध्यक्ष कमरुद्दीन, हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह, जिलाध्यक्ष शारदा कांत पांडेय मौजूद रहे।

इन्हें किया किया गया सम्मानित

-मिशन शक्ति के तहत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व नारी स्वावलंबन के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाली समाजसेवी विनीता पाल, पूनम वर्मा, साक्षी अरोड़ा, उमा सिंह, जूली पांडेय, रूषी दुबे, रुकसाना, ममता चौधरी, नीलम जैन, माही गुप्ता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में उपनिरीक्षक गुरप्रीत कौर, महिला आरक्षी कोमल वाजपेयी, शिल्पा यादव, शैलजा सिंह, अर्चना यादव, जूली तिवारी, अंकिता सिंह, वंदना दिनकर, अनामिका, उर्वशी, वेनजीर, भारती सिंह, शिल्पा यादव, रीना सिेंह, शालिनी यादव, सीमा वर्मा, हेमलता, अनीता गुप्ता व मंजू वर्मा को सम्मानित किया गया।

बच्चों ने दिखाए करतब

-गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव प्रत्यूष राज की अगुवाई में खिलाड़ियों ने आत्मसुरक्षा का प्रदर्शन किया। महिला पुलिस कर्मियों की रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। छात्रा अनामिका द्विवेदी, अनामिका तिवारी, भूमिका मौर्य व अपर्णा मिश्रा ने स्वागत गीत प्रस्तुत किए।

ग्रामीण अंचलों में भी हुए कार्यक्रम

-तहसील व ब्लॉक क्षेत्रों में मिशन शक्ति के तहत कार्यक्रम हुए। तरबगंज व उमरीबेगमगंज में विधायक प्रेम नारायण पांडेय, पप्पू परास, कटराबाजार में विधायक बावन सिंह, प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह, खोड़ारे में गौरा विधायक प्रभात वर्मा, परसपुर में नगर पंचायत अध्यक्ष विमला सिंह, प्राचार्य बीना सिंह, मनकापुर में चेयरमैन प्रदीन कुमार गुप्त, कर्नलगंज में एसडीएम ज्ञान चंद गुप्त व प्रभारी निरीक्षक मनीष जाट ने भी अपने विचार व्यक्त किए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.