Move to Jagran APP

भूमिहीन व बाहरी लोगों को भी बांट दिया फसल नुकसान का मुआवजा

गोंडा तरबगंज तहसील के दत्तनगर गांव का मामला एसडीएम ने दिए जांच के आदेश ।

By JagranEdited By: Published: Tue, 30 Nov 2021 10:55 PM (IST)Updated: Tue, 30 Nov 2021 10:55 PM (IST)
भूमिहीन व बाहरी लोगों को भी बांट दिया फसल नुकसान का मुआवजा
भूमिहीन व बाहरी लोगों को भी बांट दिया फसल नुकसान का मुआवजा

संसू, गोंडा : बाढ़ में हुए फसल नुकसान के मुआवजा वितरण में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। दत्तनगर गांव में 36 लोगों को फर्जी खतौनी दिखाकर 5.66 लाख रुपये का मुआवजा दिला दिया गया। इसके अलावा 15 किसानों के नाम ज्यादा सर्वे करके क्षतिपूर्ति दिला दी गई। एसडीएम ने मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई है।

loksabha election banner

मामला तरबगंज तहसील की ग्राम पंचायत दत्तनगर का है। कुलदीप सिंह, सुनील कुमार, मंजीत सिंह ने बताया कि विश्नोहरपुर में तैनात लेखपाल के पास गांव का अतिरिक्त चार्ज है। बाढ़ में हुए फसल नुकसान सर्वे करने की जिम्मेदारी लेखपाल को मिली थी। किसानों का आरोप है कि लेखपाल ने मुआवजे की आधी रकम देने से मना करने पर आधारकार्ड, बैंक खाता नंबर व खतौनी देने के बावजूद सर्वे में नाम छोड़ दिया। जबकि, गांव में भूमिहीन व अपात्रों को मुआवजा दिला दिया गया। एसडीएम तरबगंज कुलदीप सिंह ने बताया कि भूमिहीन, दूसरे गांव में रहने वाले व ज्यादा खेत दिखाकर मुआवजा लेने की शिकायत मिली है। अभी कुछ किसानों को ही मुआवजा मिला है। मामले की जांच के लिए नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में टीम गठित की गई है। रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

--------

इनके नाम गांव में कोई जमीन न होने का दावा

- अनीता, आशीष कन्नौजिया, बलराज यादव, बीना सिंह, भूपेंद्र, धनंजय यादव, धर्मेंद्र कुमार, दिनेश, गल्लू यादव, गुड्डन देवी, इंद्रपती, कर्मवीर यादव, कृष्ण कुमारी, कुलदीप, दीपक, दशरथा, दिनेश कुमार, लाखा, लल्लनसिंह, लालमनि, विषम कुमार, वीरेंद्र प्रताप, शंभूनाथ, रिजवाना, पुष्पा देवी, पुत्तीलाल, राजकुमारी, रामकेवल, रामेसर, महेंद्र प्रताप, नीलम, पंचम, पवन कुमार, प्रेम सिंह, प्रिया का नाम शामिल है।

----------

खतौनी कम, मुआवजा ले लिया ज्यादा

- गांव में गरीब, गुल्ले, हृदयनाथ, करमैता, चंपा देवी, गोगिल, हरीलाल, हरीराम, जमुनादेई, मदन प्रसाद, मैना, मालती, मीना देवी, नानकून व परशुराम के नाम ज्यादा खतौनी दिखाकर मुआवजा लेने की की शिकायत दर्ज कराई गई है।

-----------

-फसल नुकसान के सर्वे व मुआवजा वितरण में गड़बड़ी को लेकर किसान मुझसे मिले थे। लेखपाल ने मनमाने ढंग से सर्वे किया है। डीएम को मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई के साथ ही छूटे हुए किसानों को लाभ दिलाने के लिए पत्र भेजा गया है।

- प्रेमनरायन पांडेय, विधायक तरबगंज


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.