Move to Jagran APP

अब गंदगी मुक्त गांव की मुहिम साकार करेगा स्वच्छता अभियान

गांव में घरेलू-कचरा निस्तारण के साथ ही बनवाए जाएंगे कंपोस्ट पिट

By JagranEdited By: Published: Thu, 19 Nov 2020 10:58 PM (IST)Updated: Thu, 19 Nov 2020 10:58 PM (IST)
अब गंदगी मुक्त गांव की मुहिम साकार करेगा स्वच्छता अभियान
अब गंदगी मुक्त गांव की मुहिम साकार करेगा स्वच्छता अभियान

गोंडा : गांवों को खुले में शौच मुक्त बनाने की मुहिम सफल होने के बाद अब गंदगी मुक्त गांव का सपना साकार करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। कूड़ा-कचरा निस्तारण के साथ ही सरकारी भवन में शौचालय का निर्माण कराने की कवायद शुरू की गई है। इसके लिए गांव-गांव परिसंपत्तियों का ऑनलाइन सर्वे शुरू हो गया है। मोबाइल एप के जरिए कर्मचारी गांव सर्वेक्षण करके डाटा ऑनलाइन करेंगे। योजना के तहत ग्रामीणों को व्यक्तिगत लाभ भी मिलेंगे। गुरुवार को तरबगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत खानपुर में एडीओ पंचायत दामोदर शुक्ल ने सर्वे शुरू कराया।

loksabha election banner

घर-घर होगा सर्वे, बनेगा डाटा बेस

- गांवों में सर्वेक्षण के लिए अलग-अलग टीम बनाई जाएगी। इसके लिए 10-20 कर्मियों को चिन्हित करने की कवायद शुरू हो गई है। हर ब्लॉक में रिसोर्स पूल का गठन किया जाएगा। इसमें जिला या ब्लॉक स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी, खंड प्रेरक, स्वच्छाग्रही, आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ता शामिल होंगे। डीपीआरओ सभाजीत पांडेय ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत दूसरे चरण में सर्वे का कार्य शुरू हो गया है। मोबाइल एप जरिए कर्मचारी सर्वे कर रहे हैं।

जुटाए जाएंगे आंकड़े: सर्वे में ग्राम पंचायत आधारभूत आंकड़े जुटाए जाएंगे। इसमें परिवारों की संख्या, जनसंख्या, गोवंशीय घरों की संख्या, मजरे, सामुदायिक संसाधन की भी गणना की जाएगी। इसके बाद जियो टैगिग भी कराया जाएगा। सर्वे मोबाइल एप के जरिए होगा। पंचायत चुनाव : ग्राम पंचायत पुनर्गठन के लिए आए 333 आवेदन गोंडा : ग्राम पंचायत पुनर्गठन के लिए आवेदन समय-सीमा करीब आते ही दावेदारी तेज हो गई है। अबतक जिले में 333 आवेदन पत्र जमा हुए हैं। 20 नवंबर आवेदन की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। इसके बाद आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

पंचायतीराज विभाग ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन की कार्यवाही करा रहा है। इसके लिए 9 नवंबर से आवेदन पत्र जमा करने की प्रक्रिया चल रही है। अब तक जिले में करीब 251 आवेदन पत्र विभाग में जमा हुए हैं। सबसे अधिक आवेदन रुपईडीह ब्लॉक से आए हैं। झंझरी में 33, पंड़रीकृपाल 11, इटियाथोक 23, रुपईडीह 46, मुजेहना से 19 प्रस्ताव जमा हुए हैं। इसी तरह तरबगंज सात, नवाबगंज 17, बेलसर पांच, वजीरगंज 42, कर्नलगंज 11, हलधरमऊ 25, परसपुर 10, कटराबाजार 16, मनकापुर 27, छपिया 17 व बभनजोत ब्लॉक से 24 आवेदन जमा किए गए। डीपीआरओ सभाजीत पांडेय ने बताया कि अब तक 331 आवेदन पत्र जमा हुए हैं। अंतिम तिथि के बाद कोई भी आवेदन पत्र या प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया जाएगा। जनपद स्तर पर तैयार प्रस्ताव का अंतिम प्रकाशन 25 नवंबर को करेगी।

कार्रवाई की मांग

- कर्नलगंज तहसील के ग्राम नकार निवासी शिवकुमार, अनीता, नीशू ने डीएम को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की। उनका आरोप है कि बीएलओ मतदाता सूची के पुनरीक्षण में गड़बड़ी कर रही हैं। पैसे लेकर नाम घटाए-बढ़ाए जा रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.