Move to Jagran APP

कटराबाजार में बेघर 3698, आवास देंगे 3849

ब्लॉकवार आवास आवंटन के लक्ष्य ने उठाए व्यवस्था पर सवाल

By JagranEdited By: Published: Fri, 16 Oct 2020 11:58 PM (IST)Updated: Sat, 17 Oct 2020 05:08 AM (IST)
कटराबाजार में बेघर 3698, आवास देंगे 3849
कटराबाजार में बेघर 3698, आवास देंगे 3849

गोंडा : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत ब्लॉकवार लक्ष्य के आवंटन में बड़ा गड़बड़झाला सामने आया है। यहां पात्रों की संख्या से अधिक आवास आवंटन का लक्ष्य दे दिया गया। जबकि, कई ब्लॉकों में पात्र होने के बावजूद सबसे कम लक्ष्य मिला है। ऐसे में व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।

loksabha election banner

गरीब कल्याण अभियान के तहत केंद्र सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत बेघर गरीबों को आवास की सुविधा देने जा रही है। इसके लिए गोंडा समेत 31 जिलों में लक्ष्य निर्धारित किए हैं। गोंडा में 54647 के सापेक्ष 23243 आवास वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। गत दिनों आवास के लक्ष्य का ब्लॉकवार बंटवारा भी कर दिया गया। लक्ष्य के आवंटन में काफी असमानताएं दिख रही हैं। कटराबाजार ब्लॉक में गरीबों की संख्या से 150 अधिक आवास आवंटन का लक्ष्य बांट दिया गया। सबसे कम आवास का लक्ष्य बभनजोत को मिला है। विभागीय सूत्र के अनुसार आवास के लक्ष्य वितरण मे मनरेगा के तहत रोजगार सृजन को महत्व दिया गया है। जहां कम रोजगार मिला, वहां कम आवास दिया जा रहा है। फिलहाल, लक्ष्य आवंटन की व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। परियोजना निदेशक डीआरडीए सेवाराम चौधरी का कहना है कि शासन से निर्धारित लक्ष्य के अनुसार कार्यवाही की जाएगी। इनसेट

किस ब्लॉक में कितने पात्र व आवंटित लक्ष्य विकासखंड पात्र आवंटन

बभनजोत 3472 530 बेलसर 5630 1332

छपिया 1769 940 कर्नलगंज 4678 1202

हलधरमऊ 2871 2187 इटियाथोक 2119 1455

झंझरी 1912 695 कटराबाजार 3698 3849

मनकापुर 2719 1076 मुजेहना 2477 1765

नवाबगंज 5377 1532 पंडरीकृपाल 1785 1463

परसपुर 3227 852 रुपईडीह 4979 1239

तरबगंज 5778 1668 वजीरगंज 2156 1458


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.