Move to Jagran APP

आधार फीडिग से दूर 3.11 लाख राशन उपभोक्ता

अन्न योजना व पात्र गृहस्थी योजना के तहत 24.65 लाख सदस्य दर्ज हैं। जिसमें से 21.53 लाख के आधार नंबर लिक किए जा चुके हैं। डीएसओ वीरेंद्र कुमार महान का कहना है सभी पूर्ति निरीक्षकों को छूटे हुए परिवार के सदस्यों का नंबर जुटाकर लिक कराने के निर्देश दिए गए हैं।

By JagranEdited By: Published: Fri, 29 Mar 2019 08:30 AM (IST)Updated: Sat, 30 Mar 2019 06:25 AM (IST)
आधार फीडिग से दूर 3.11 लाख राशन उपभोक्ता
आधार फीडिग से दूर 3.11 लाख राशन उपभोक्ता

गोंडा : अनाज वितरण में गड़बड़ियों को रोकने के लिए आपूर्ति विभाग कोशिशें तो कर रहा है, लेकिन यहां ऑनलाइन खेल में वह मात खा रहा है। राशनकार्ड से आधार नंबर लिक करने के अभियान में अभी भी 3.11 लाख उपभोक्ता छूटे हुए हैं। ऐसे में गड़बड़ियों को दूर कर पाना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। ऐसे लोगों का या तो आधार कार्ड नहीं बन सका है, या फिर वह जानबूझकर आधार नंबर लिक कराना नहीं चाहते।

loksabha election banner

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्य एवं रसद विभाग अंत्योदय अन्न योजना व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत पात्र गृहस्थी कार्यक्रम के तहत सस्ते रेट पर उपभोक्ताओं को अनाज के साथ ही अन्य वस्तुएं उपलब्ध करा रहा है। विभाग के पड़ताल में 4085 राशनकार्ड में डुप्लीकेसी पकड़ी जा चुकी है। आपूर्ति विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो जिले में अंत्योदय अन्न योजना व पात्र गृहस्थी योजना के तहत 24.65 लाख सदस्य दर्ज हैं। जिसमें से 21.53 लाख के आधार नंबर लिक किए जा चुके हैं। डीएसओ वीरेंद्र कुमार महान का कहना है सभी पूर्ति निरीक्षकों को छूटे हुए परिवार के सदस्यों का नंबर जुटाकर लिक कराने के निर्देश दिए गए हैं। इनसेट

तहसीलवार आधार फीडिग की स्थिति

तहसील सदस्य फीडिग

गोंडा सदर 838328 735061

कर्नलगंज 615923 532474

तरबगंज 520347 461597

मनकापुर 491031 424599

योग- 2465629 2153731


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.