Move to Jagran APP

दो दिन लघु व सीमांत किसानों से होगी गेहूं खरीद

गाजीपुर सरकारी क्रय केंद्र पर किसानों को अपना गेहूं बेचने के लिए आनलाइन पंजीकरण कराना होगा। हालांकि जो किसान पिछली बार धान खरीद के समय पंजीकरण कराए गए हैं उन्हें इसकी जरुरत नहीं है लेकिन उन्हें अपने बोए गए गेहूं के रकबे में संशोधन कर इसे आनलाइन लाक करना होगा।

By JagranEdited By: Published: Tue, 12 Mar 2019 07:00 PM (IST)Updated: Tue, 12 Mar 2019 07:00 PM (IST)
दो दिन लघु व सीमांत किसानों से होगी गेहूं खरीद

जासं, गाजीपुर : सरकारी क्रय केंद्र पर किसानों को अपना गेहूं बेचने के लिए आनलाइन पंजीकरण कराना होगा। हालांकि जिन किसानों के धान खरीद के समय पंजीकरण कराए गए हैं उन्हें इसकी जरूरत नहीं है लेकिन उन्हें अपने बोए गए गेहूं के रकबे में संशोधन कर इसे आनलाइन लाक करना होगा। इस बार सरकार ने नियमों में कुछ और भी बदलाव भी किए हैं। सप्ताह में दो दिन मंगलवार व शुक्रवार केवल लघु व सीमांत किसानों के लिए आरक्षित होगा ताकि उन्हें अपना गेहूं बेचने में कोई समस्या न आए।

loksabha election banner

एक अप्रैल से शुरू होने वाली गेहूं खरीद 15 जून तक चलेगी। इसके लिए जिले में कुल 56 खरीद केंद्र खोले जाएंगे। इस बार गेहूं का समर्थन मूल्य 1840 रुपये प्रति क्विटल रखा गया है। इसके अलावा गेहूं की उतराई, छनाई व सफाई के लिए किसानों को 20 रुपये प्रति क्विटल अलग से मिलेंगे। किसान अपना गेहूं बेचते समय आनलाइन पंजीकरण का प्रपत्र, खतौनी, फोटोयुक्त पहचान प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक की छाया प्रति व आधार कार्ड साथ लेकर आएं।

इनकी बजाएं घंटी

- अपना गेहूं सरकारी क्रय केंद्र पर बेचने में किसानों को अगर कोई समस्या आ रही है तो वह 18001800150 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा तहसील के क्षेत्रिय विपणन अधिकारी सदर के संजय कुमार गौतम-9838887999, मुहम्मदाबाद व कासिमबाद तहसील के चंद्रभान पांडेय-9452232306, जखनियां व सैदपुर तहसील के शैलेश कुमार यादव-9450080786 और जमानियां व सेवराई तहसील के संजीव कुमार राय-9450757036 पर फोन कर सकते हैं।

------

किसानों को नहीं होगी परेशानी

- इस बार अपना गेहूं सरकारी क्रय केंद्रों पर बेचने के लिए किसानों को कोई परेशानी नहीं होगी। सप्ताह में दो दिन केवल लघु एवं सीमांत किसानों का गेहूं खरीदा जाएगा। शेष दिन सभी की खरीद होगी।

- रतन कुमार शुक्ला, जिला खाद्य विपणन अधिकारी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.