खड़े ट्रक से टकराकर बाइक सवार दो युवक घायल
खड़े ट्रक से टकराकर दो बाइक सवार हुए घायल

खड़े ट्रक से टकराकर बाइक सवार दो युवक घायल
जागरण संवाददाता, खानपुर(गाजीपुर): वाराणसी गाजीपुर हाईवे पर गोपालपुर में सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से बाइक सवार टकरा गए। बाइक सवार नंदगंज के श्रीगंज निवासी राजू और रमेश कुमार वाराणसी से अपने घर जा रहे थे। हाईवे किनारे खड़े लोडेड ट्रक में बाइक टकरा गई। हेलमेट विहीन बाइक सवार दोनों युवकों को गंभीर चोटें लगीं। पुलिस ने दोनों घायलों को सादी-भादी लीलावती चिकित्सालय में भर्ती कराया। हाईवे अथॉरिटी और प्रशासनिक मनाही के बावजूद सड़कों किनारे भारी वाहन खड़े रहते हैं, जिससे आए दिन चार पहिया और दोपहिया वाहनों की टक्कर हो जाती है।
Edited By Jagran