Move to Jagran APP

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा

जागरण संवाददाता गाजीपुर नगर ही नहीं ग्रामीण इलाकों में भी गणतंत्र दिवस की धूम रही। बच्च

By JagranEdited By: Published: Wed, 27 Jan 2021 05:45 PM (IST)Updated: Wed, 27 Jan 2021 05:45 PM (IST)
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : नगर ही नहीं ग्रामीण इलाकों में भी गणतंत्र दिवस की धूम रही। बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली तो जगह-जगह खेल सहित विविध आयोजन हुए। राजनीतिक दलों और प्रतिष्ठानों, मंदिरों व सार्वजनिक स्थलों पर भी लोगों की भीड़ रही। विजय विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा.., भारत माता की जय के साथ वंदेमातरम भी गूंजता रहा। जगह-जगह मिष्ठान भी वितरित हुए।

loksabha election banner

सैदपुर : : कोतवाली में सीओ राजीव द्विवेदी, कस्बा पुलिस चौकी पर चौकी इंचार्ज वंशबहादुर, तहसील पर उपजिलाधिकारी विक्रम सिंह, ब्लाक पर बीडीओ दिनेश मौर्या, सीएचसी पर डा. संजीव सिंह, नगर पंचायत में चेयरमैन प्रतिनिधि शशि सोनकर व ईओ संतोष मिश्र, डायट में उप शिक्षा निदेशक सोमारू प्रधान ने ध्वजारोहण किया। डहराकला स्थित जीबी इंटरनेशनल स्कूल में एसडीएम विक्रम सिंह, बासूपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल में विद्यालय के

चेयरमैन अनिल श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया। इसी तरह आरजेपी स्कूल, सफल चिल्ड्रेन स्कूल, डहन स्थित सनबीम व‌र्ल्ड स्कूल, टाउन नेशनल इंटर कालेज, सरस्वती शिशु मंदिर, दयानंद बाल विद्यामंदिर, डीपीएस स्कूल, सन फ्लावर

स्कूल, व‌र्ल्डग्रीन अस्पताल, दौलतपुर स्थित गुरु फूलचंद महाविद्यालय, नरायनपुर स्थित काशीनाथ महाविद्यालय आदि जगहों पर ध्वजारोहण किया गया। मुहम्मदाबाद : तहसील भवन पर उपजिलाधिकारी राजेश गुप्ता, कोतवाली में सीओ सुरेश शर्मा, सीएचसी पर अधीक्षक डा.आशीष राय, ब्लाक में ब्लाक प्रमुख रामकृत यादव, नगर पालिका में अध्यक्ष शमीम अहमद, बीआरसी पर एबीएसए राघवेंद्र प्रताप सिंह, जिला सहकारी बैंक यूसुफपुर में प्रबंधक आनंद कुमार त्रिपाठी, यूसुफपुर क्रय विक्रय सहकारी समिति में अध्यक्ष,स्वतंत्रता सेनानी भवन शाहनिन्दा पर नितीश यादव, शहीद स्मारक भवन पर आनंद राय सांकृत के अलावा यूनियन बैंक, इंडियन बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, बैंक आफ बड़ौदा,काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक, केनरा बैंक, बैंक आफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, भारतीय जीवन बीमा निगम, उपडाकघर भवन पर ध्वजारोहण किया गया। लौवाडीह: चंदनी पब्लिक स्कूल सुरतापुर में प्रधानाचार्य प्रवीण पीयूष राय, आक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल अवथही में निदेशक इन्द्रसेन राय, पूर्वमाध्यमिक विद्यालय अवथही में प्रधानाचार्य प्रवीण पीयूष राय, प्रबल ब्रह्म महाविद्यालय अवथही में प्रबंधक प्रेमशंकर राय, पी आर इंटरनेशनल स्कूल, करीमुद्दीनपुर के निदेशक संतोष राय ने गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया। जंगीपुर : प्राथमिक विद्यालय चकहबीबुल्लाह, मिट्ठापारा, प्राथमिक विद्यानय अरसदपुर आदि में झंडा फहराया गया। कासिमाबाद : पूर्व सैनिक समिति कार्यालय पर ध्वजारोहण अध्यक्ष सैयद मुमताज अहमद ने किया। दूसरी तरफ प्राइमरी इंग्लिश स्कूल कटयालहंग पर प्रधान संघ अध्यक्ष रविद्र यादव व ग्राम सेवा आश्रम कादीपुर पर मंत्री राजेश यादव ने ध्वजारोहण किया। तहसील भवन पर उपजिलाधिकारी भारत भार्गव, क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर सीओ महीपाल पाठक, कोतवाली पर कोतवाल श्याम जी यादव, ब्लाक मुख्यालय पर खंड विकास अधिकारी किशोर सिंह, ब्लाक संसाधन केन्द्र पर खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार, नेशनल इंटर कॉलेज पर प्रधानाचार्य दिनेश सिंह, प्रभुनारायण सिंह महाविद्यालय पर प्रबंधक बृजभान सिंह बघेल, डीडी पब्लिक स्कूल कादीपुर पर प्रबंधक नरेंद्र नाथ सिंह आदि ने ध्वजारोहण किया। निकाली तिरंगा सम्मान यात्रा

सुहवल क्षेत्र के ताड़ीघाट निवासी भाजपा नेता हर्ष सिंह द्वारा शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा निकाली गई। गांव स्थित शहीद मेजर विकास सिंह पार्क में झंडा रोहण कर यात्रा प्रारंभ हुई। बहलोलपुर के शहीद चंद्रदेव सिंह यादव बहलोलपुर, मेदनीपुर के शहीद कर्नल योगेश सिंह, डेढ़गांवा के शहीद एमएन राय, युवराजपुर के शहीद विश्वंभर सिंह, शहीद राजेश सिंह के घरों पर जाकर उनके माल्यार्पण और पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.