Move to Jagran APP

इस बार मतदाता पर्ची पर नहीं दिखाई देगी तस्वीर

जागरण संवाददाता गाजीपुर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोर

By JagranEdited By: Published: Fri, 28 Jan 2022 04:14 PM (IST)Updated: Fri, 28 Jan 2022 04:14 PM (IST)
इस बार मतदाता पर्ची पर नहीं दिखाई देगी तस्वीर
इस बार मतदाता पर्ची पर नहीं दिखाई देगी तस्वीर

जागरण संवाददाता, गाजीपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इस बार के चुनाव में मतदाता पर्ची पर मतदाता की तस्वीर नहीं दिखाई नहीं देगी। पर्ची पर केवल नाम, पते के अलावा मतदेय स्थल क्रमांक होगा। चुनाव आयोग की तरफ से इसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया है। जिला प्रशासन भी इसी के हिसाब से तैयारियों में जुट गया है।

loksabha election banner

जिले की सात विधानसभा सीटों पर कुल 28 लाख सात हजार 562 मतदाता हैं। जिले में इस बार अंतिम चरण में सात मार्च को मतदान होगा। चुनाव आयोग ने इस बार बिना फोटो के मतदाता सूची जारी करने के निर्देश दिए हैं। इसके पीछे कारण हैं कि अब तक चुनाव में मतदान पर्ची का प्रयोग केवल बूथ और मतदान संख्या जानने के लिए किया जाता है अन्य किसी भी उद्देश्य से इसका प्रयोग नहीं किया जा सकता है, लेकिन मतदाता इसे मतदाता पहचान पत्र के रूप में प्रयोग करते थे। इसको लेकर बूथों पर काफी हंगामा होता था। ऐसे में चुनाव आयोग ने इस बार बिना फोटो के पर्ची का प्रयोग करने के निर्देश दिए हैं। इस बार जिला प्रशासन की तरफ से दी जाने वाली पर्ची में केवल मतदाता का नाम, पिता का नाम, पता, पोलिग बूथ का नाम होगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि इस बार चुनाव आयोग ने बिना फोटो के मतदाता पर्ची जारी करने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में प्रशासन इसी के हिसाब से तैयारी कर रहा है।

विधानसभा वार मतदाताओं की स्थिति

विधानसभा पुरुष महिला अन्य कुल मतदाता

जखनियां 230938 198757 14 429709

सैदपुर 210077 188137 29 398243

गाजीपुर 189821 172183 22 362026

जंगीपुर 197668 175178 12 372858

जहूराबाद 215828 188840 14 404682

मुहम्मदाबाद 227137 193102 33 420272

जमानियां 225672 194086 14 419772


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.