Move to Jagran APP

पूरी रात चली एसटीएफ की छापेमारी, 50 लाख की शराब बरामद

जागरण संवाददाता गाजीपुर लखनऊ की एसटीएफ ने गुरुवार की रात नोनहरा थाना क्षेत्र में छापेमारी की।

By JagranEdited By: Published: Fri, 12 Mar 2021 09:16 PM (IST)Updated: Fri, 12 Mar 2021 09:16 PM (IST)
पूरी रात चली एसटीएफ की छापेमारी, 50 लाख की शराब बरामद
पूरी रात चली एसटीएफ की छापेमारी, 50 लाख की शराब बरामद

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : लखनऊ की एसटीएफ ने गुरुवार की रात नोनहरा थाना क्षेत्र के रोहिली स्थित एमजेआरपी पब्लिक स्कूल में चल रही अंग्रेजी शराब की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए चार को मौके से गिरफ्तार किया। इस दौरान टीम ने 1250 पेटी में कुल 11174 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया है। इसकी कीमत बाजार में 50 लाख रुपये बताई जा रही है। इस कार्रवाई में नोनहरा पुलिस के साथ ही जिले की आबकारी टीम भी रही। पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से बातचीत में जानकारी दी। उन्होंने एसटीएफ की टीम को 25 हजार रुपये नगद राशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की।

loksabha election banner

पंचायत चुनाव व होली के मद्देनजर पूरे प्रदेश में अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। सूचना के आधार पर प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ अनिल सिंह ने उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी मृत्युंजय कुमार सिंह, चालक नागेश मिश्रा, जावेद आलम सिद्दीकी, चंद्रप्रकाश मिश्रा, कवींद्र साहनी, कमांडो रामशंकर यादव की टीम को रवाना किया। एसटीएम ने नोनहरा पुलिस और आबकारी के साथ नोनहरा क्षेत्र से अवैध अंग्रेजी शराब से लदा कंटेनर पकड़ लिया। यहां से पकड़े गए सुल्तानपुर के चांदा थाना क्षेत्र के शिवपुर निवासी नूर हसन व देवरिया के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत राम गुलाम मुहल्ला निवासी गोविद की निशानदेही पर टीम ने रोहिली स्थित एमजेआरपी स्कूल में छापा मारा। यहां से सुल्तानपुर के धम्मौर थाना क्षेत्र के दिखौली निवासी करामत अली व मध्य प्रदेश के खरगौन जिला के तरारात थाना अंतर्गत बलशमत निवासी जावेद मेवाती को दबोच लिया। इनकी निशानदेही पर भारी मात्रा में शराब, रैपर, खाली शीशी आदि बरामद किया गया।

धर्मेंद्र मौर्या के लिए करते थे काम

: गिरफ्तार चारों अभियुक्तों ने बताया कि वह मऊ कोतवाली के ब्रह्मस्थान निवासी धर्मेंद्र मौर्या के लिए काम करते थे। इसी ने ही बरामद सभी माल को एमजेआरपी पब्लिक स्कूल में रखा था। इसमे स्कूल प्रबंधक प्रद्युम्न राम की भी हिस्सेदारी है। विद्यालय को इसलिए चुना था ताकि अवैध शराब के भंडारण, निर्माण की किसी को भनक न लग सके। स्प्रिट में पानी, कलर, यूरिया व अन्य केमिकल मिलाकर शराब तैयार की जाती है। गिरफ्तार अभियुक्त बोतलों में शराब भरकर सीलिग मशीन के माध्यम से ढक्कन को सील कर देते थे। इसके बाद मांग के अनुरूप अंग्रेजी व देशी ब्रांड का रैपर चिपका देते थे। इसके बाद इसे गाजीपुर सहित बलिया, मऊ, बिहार सहित अन्य जनपदों में सप्लाई करते थे। धर्मेंद्र के खिलाफ अवैध शराब के निर्माण, भंडारण के मामले में मऊ जनपद में भी अभियोग पंजीकृत है।

स्कूल को जमींदोज करेगी पुलिस

पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार चारों अभियुक्त व वांछित धर्मेंद्र मौर्या और स्कूल प्रबंधक प्रद्युम्न राम के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक जिस स्कूल से शराब बरामद हुई, उसे अब जमींदोज करने की कार्रवाई तेज कर दी गई है।

यह हुआ बरामद

: 1250 पेटी में कुल 11174 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब, 10 चक्का ट्रक, एक कंटेनर डीसीएम, दो ड्रम में 400 लीटर स्प्रिट, छोटी-बड़ी 33440 खाली शीशी, छोटे-बड़े 78205 ढक्कन, विभिन्न ब्रांड के 33 रोल रैपर, एक सीलिग मशीन, कैरमल (कलर) 12 शीशी, 12 किग्रा यूरिया, पांच मोबाइल, दो आधार, एक एटीएम कार्ड, एक डीएल, वोटर आइडी,

3550 रुपये नकद।

---- टीम में यह थे शामिल

: आबकारी निरीक्षक आलोक कुमार सिंह, विनोद कुमार, जमशेद आलम, नोनहरा थानाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह, एसआइ वंश बहादुर सिंह, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार यादव सहित छह आरक्षी थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.