नंदगंज बाजार में फिर सजने लगीं सड़क किनारे दुकानें
नंदगंज बाजार में रोड पर लगी दुकान

नंदगंज बाजार में फिर सजने लगीं सड़क किनारे दुकानें
जागरण संवाददाता, नंदगंज (गाजीपुर) : शासन के निर्देश पर एक सप्ताह पूर्व पुलिस-प्रशासन ने सड़क की पटरियों को खाली रखने की चेतावनी दी थी, लेकिन उसे दरकिनार करते हुए दुकानदारों ने पुनः सड़क की पटरियों पर सामान लगाना शुरू कर दिया है। एक तरफ जहां दुकानदार सामान धीरे-धीरे सड़क की पटरियों तक रखने लगे हैं तो वहीं ठेला वाले भी खड़े होने शुरू हो गए हैं।
नंदगंज बाजार से चोचकपुर तथा शादियाबाद जाने वाली सड़कों और तिराहा पर पुनः जाम की स्थित बनती जा रही है। पिछले दिनों नंदगंज पुलिस ने दो दिनों तक बाजार में अतिक्रमण को यथाशीघ्र हटाने का निर्देश देते हुए चेतावनी दी थी कि यदि ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसका असर यह हुआ कि दो दिन में ही बाजार के तिराहा और सड़कों किनारे का अतिक्रमण दुकानदारों ने स्वयं हटा लिया। अतिक्रमण हटते ही जाम लगना बंद हो गया था। एक बार फिर से धीरे-धीरे अतिक्रमण होना शुरू हो गया।
Edited By Jagran