चित्रकार राजीव गुप्ता को मिला स्टार गोल्डन अवार्ड
जागरण संवाददाता मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) नगर के यूसुफपुर बाजार निवासी संभावना कला मंच के ख्

जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : नगर के यूसुफपुर बाजार निवासी संभावना कला मंच के ख्यातिप्राप्त चित्रकार व एमजेआरपी पब्लिक स्कूल, गा•ाीपुर के कला शिक्षक राजीव कुमार गुप्ता को कला के क्षेत्र में विशेष योगदान व उपलब्धियों के लिए 'सुमन आर्ट थियेटर सोसायटी, हैदराबाद' ने स्टार गोल्डन अवार्ड-2021 से पुरस्कृत किया है।
सुमन आर्ट थियेटर की तरफ से बीते 15 अगस्त 2021 को कला का अमृत महोत्सव के तहत पूरे भारतवर्ष से ललित कला के सभी क्षेत्र से कलाकारों का पोर्टफोलियो आमंत्रित किया गया था। इसमें राजीव गुप्ता की भी पोर्टफोलियो चयनित हुई। यह पुरस्कार भारतीय डाक से शुक्रवार को मिला। इस पुरस्कार को राजीव गुप्ता ने कला गुरु डा. राज कुमार सिंह के हाथों प्राप्त कर खुशी जाहिर की है। चित्रकार व कला गुरु डा. राजकुमार सिंह का कहना है कि संभावना कला मंच के कलाकार आज पूरे विश्व में अपनी कला से जनपक्षीय रूप को विस्तारित कर रहे हैं। राजीव ने अपनी कला के साथ साथ नवकलाकारों को भी प्रशिक्षित कर रहे हैं। राजीव अपनी कलाकृति व अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड व इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज करा चुके हैं।
इस उपलब्धि पर स्कूल के चेयरमैन व पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा, प्रबंधक राजेश कुशवाहा, पूर्व ब्लाक प्रमुख रामायण सिंह यादव, सूर्यनाथ पांडेय, दिनेश वर्मा, रामजी गिरी साहित्य चेतना समाज के संस्थापक अमर नाथ तिवारी आदि ने शुभकामनाएं दी।
Edited By Jagran