मुहम्मदपुर ने जीता फुटबाल का फाइनल मैच
आजाद स्पोर्टिंग क्लब सुहवल के तत्वावधान में 49 वीं अंतरराज्यीय स्व. गणेश राय प्रभुनारायण राय / भुल्लन राय मेमोरियल फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में जिले की मुहम्मदपुर की टीम ने आजमगढ़ के मुबारकपुर टीम को 2 - 1 से पराजित कर कप जीत लिया।

जागरण संवाददाता, रेवतीपुर (गाजीपुर): आजाद स्पोर्टिंग क्लब सुहवल के तत्वावधान में 49 वीं अंतरराज्यीय स्व. गणेश राय, प्रभुनारायण राय / भुल्लन राय मेमोरियल फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में जिले की मुहम्मदपुर की टीम ने आजमगढ़ के मुबारकपुर टीम को 2 - 1 से पराजित कर कप जीत लिया। मुख्य अतिथि वाराणसी मंडल के हियुवा के मंडल प्रभारी व सदस्य विकास प्राधिकरण वाराणसी अंबरीश सिंह भोला ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया। मैन आफ दी मैच मुबारकपुर (आजमगढ़) के मुहम्मद अनस व मैन आफ दी सिरीज मुहम्मदपुर के साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी हेंस जूनियर को मिला। हेंस ने पूरे टूर्नामेंट में सर्वाधिक सात गोल किए ।
गुरुवार को खेले गए इस रोमांचकारी फाइनल मुकाबले में शुरू से कांटे का मुकाबला रहा। मध्यांतर से पहले मैच के 41 वें मिनट में मुबारकपुर के खिलाड़ी से गोलपोस्ट के करीब गेंद हाथ से छूते ही निर्णायक ने पेनाल्टी शूट आउट करार दिया। इस मौके का फायदा उठाते हुए मोहम्मदपुर के बादल ने गेंद गोल पोस्ट में डाल टीम को 1 - 0 की आरंभिक बढ़त दिला दी। वहीं मैच में वापसी के लिए जूझ रही मुबारकपुर को मैच के 44 वें मिनट में ही नजदीकी अवसर को भुनाते हुए उसके खिलाड़ी अनस ने गोल कर स्कोर 1 - 1 की बराबरी पर ला दिया। दोनों ही टीमें मैच समाप्ति तक बराबरी पर रहीं। निर्णय न होते देख निर्णायक ने 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया। इस दौरान मुहम्मदपुर के आरिफ ने शानदार गोल कर टीम को 2 - 1 की बढ़त दिलाने के साथ ही समाप्ति तक स्कोर बरकरार रखते हुए मैच जीत लिया। रामनरेश कुशवाहा, प्रफुल्ल चंद्र राय,पूर्व प्रधान आदित्य नारायण राय, कृष्णानंद राय, बाचा सिंह, भगवती प्रसाद तिवारी, सोनू राय,शिवम राय, विवेक सिंह, श्रवण राय ,रामबदन राय, जयप्रकाश कुशवाहा आदि रहे। उद्घोषक की भूमिका सुरेंद्र नाथ राय रहे।
Edited By Jagran