Move to Jagran APP

हर हर महादेव की गूंज से बम-बम रही लहुरी काशी

जागरण संवाददाता गाजीपुर महाशिवरात्रि पर गुरुवार को लहुरीकाशी आस्था रूपी सागर में गोते लगाती रही।

By JagranEdited By: Published: Thu, 11 Mar 2021 05:01 PM (IST)Updated: Thu, 11 Mar 2021 05:01 PM (IST)
हर हर महादेव की गूंज से बम-बम रही लहुरी काशी
हर हर महादेव की गूंज से बम-बम रही लहुरी काशी

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : महाशिवरात्रि पर गुरुवार को लहुरीकाशी आस्था रूपी सागर में गोते लगाते रही। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक शिवालयों में भोले के जलाभिषेक को भक्तों की लंबी कतारें रहीं। हर हर महादेव और बोल बम के नारे गुंजायमान रहे। भोर से ही कतार में लगकर श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक एवं दुग्धाभिषेक कर सुख एवं समृद्धि की कामना की। कहीं भजन का आयोजन हुआ तो कहीं महिलाओं ने शिव दरबार में हजारों की संख्या में अखंड दीप जलाए।

loksabha election banner

उधर, महाहर धाम स्थित शिवमंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही। वहीं विभिन्न स्थानों पर भक्तों ने शिव बरात निकाली तो कहीं मेला लगा। नगर के गोराबाजार स्थित बड़ा महादेवा, स्टेशन रोड, मिश्र बाजार, लालदरवाजा, नवाबगंज, चीतनाथ आदि शिवालयों पर सुबह से भी घंटा-घड़यिाल की आवाज गूंजने लगी।

सुरक्षा व्यवस्था के बीच महाहरधाम में पूजन-अर्चन

मरदह : महाहर धाम परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह से ही शिव मंदिर में दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही। यहां महाशिवरात्रि मेले का आयोजन हुआ।

भांवरकोल : भदौरा स्थित बाबा भदेश्वरनाथ मंदिर, भेलमपुर उर्फ पंडितपुरा स्थित श्री झारखण्डेय महादेव, सुखडेहरा स्थित बुढ़वा बाबा शिवमंदिर, नकटीकोल स्थित बाबा नर्वदेश्वर महादेव मंदिर के अलावा शेरपुर, वीरपुर, कुंडेसर, फखनपुरा, बढ़नपुरा, कनुवान, अवथहीं, दहिनवर, लोचाइन, सोनाड़ी, गोड़ी, खैराबारी, महेंद सहित अन्य गांवों के शिवमंदिरों में पूजन अर्चन करने वाले श्रद्धालुओं की अलसुबह से ही कतारें लग गईं। भदौरा और नकटीकोल में मंदिर के पास मेले का आयोजन किया गया। नगर से लेकर गांव तक के शिवालयों पर आस्था का उफान

सैदपुर : नगर स्थित बूढ़ेनाथ महादेव मंदिर में भोर में चार बजे हुई विशेष आरती में श्रद्धालु शामिल हुए। सादात : नगर के शिवालयों रेलवे स्टेशन रोड शिवकुटीया मंदिर, थाना पोखरा स्थित शिवमंदिर, भोला साव पोखरा, कोईरिया पोखरा, अमरहिया कुटी आदि सहित अनेक देवालयों पर भोले के भक्तों ने जलाभिषेक व दर्शन पूजन किया। मलौरा गांव स्थित बाबा मलौरा मंदिर, डढ़वल शिवमंदिर, मिर्जापुर स्थित पवहारी कुटी, हुरमुजपुर, मजुई, मौधियां, मखदुमपुर, सहित सवास गांव स्थित गोविद धाम आदि जगहों शिव मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था वहीं सुबह से शाम तक दर्शन जारी रहा।

बहरियाबाद: स्थानीय मध्य बाजार स्थित शिवमंदिर व उदंती नदी के तट स्थित क्षेत्र के सभी शिव मंदिरों में भक्तों ने भगवान शिव से आशीर्वाद की कामना की। उदंती नदी के शिव मंदिर पर मेला लगा और देर शाम तक भंडारा चलता रहा।

मेले का लोगों ने उठाया लुत्फ, खूब हुई खरीदारी खानपुर : अनौनी, उचौरी, नायकडीह, मौधा, चांदपुर, जगदीशपुर, भुजाड़ी, नेवादा, खरौना, रामपुर, पटना, गोपालपुर, सिधौना सहित सभी गांव के शिवमंदिर आकर्षक ढंग से सजाए गए थे। महाशिवरात्रि का मुख्य मेला बभनौली के बिछुड़ननाथ महादेव धाम पर लगा था। दुल्लहपुर : क्षेत्र के दुल्लहपुर बाजार स्थित शिवपुरी मोहल्ले के शिव मंदिर में बाजार सहित आसपास के क्षेत्रों की महिलाओं एवं पुरुषों ने पहुंचकर पूजा-अर्चना की। यहां बाबा का विशेष श्रृंगार देख श्रद्धालु मंत्र मुग्ध हो गए। वहीं स्टेशन रोड स्थित देईया माता मंदिर में भी लोगों ने पूजा अर्चना की। क्षेत्र के जलालाबाद, सिखड़ी, धर्मागतपुर, मलेठी, कोठियां, केसरुआं, खुटहां, ओड़राई, नायकडीह, तिरछी, रेवरिया, सोनहरा सहित अनेक गांव में लोगों ने भगवान शिव को अ‌र्घ्य देकर एवं उनके शिवलिग पर बेलपत्र, धतूरा सहित उनके मनभावन चीजों को अर्पित कर मंगल कामना की।

गहमर : स्थानीय गांव के बुढ़वा महादेव शिव मंदिर, मनीहर वन स्थित मनभद्र बाबा शिव मंदिर, कामाख्या धाम स्थित शिव काली मंदिर, करहिया सगरा पोखरा पर शिव मंदिर सहित क्षेत्र के विभिन्न गांव के मंदिरों में शिवरात्रि पर उपवास रखने वाली महिलाएं व युवतियां पहुंचीं। विधि विधान से महाशिवरात्रि की पूजा की।

सिधौना: औड़िहार गंगा किनारे स्थित विश्वेश्वर नाथ महादेव का भव्य श्रृंगार किया गया।

गीत संगीत का हुआ भव्य आयोजन

करंडा : ब्लाक के परमेठ, ब्राह्मणपुरा, मैनपुर, मानिकपुर कोटे, तिवारीपुर, सबुआ आदि विभिन्न छोटे-बड़े शिवमंदिरों पर भक्तों ने श्रद्धापूर्वक पूजन अर्चन किया। मैनपुर स्थित गंगेश्वर महाराज मंदिर पर शाम के समय भजन गायक गोपाल राय, रविन्द्र ज्योति और लोकगायिका पारुल नंदा, अंशिका सिंह ने बाबा के गीतों की प्रस्तुति की। इसमें हर भक्त झूम उठे। मुख्य अतिथि सत्येंद्र सिंह एवं विशिष्ट अतिथि घूरा सिंह थे। भजन आयोजन समिति में अध्यक्ष राजेश सिंह, गिरीश चन्द्र सिंह, अमरेश सिंह, अजय सिंह, चन्द्रभान आर्य, रामाशीष सिंह, नारायण सिंह आदि थे।

जलाभिषेक के लिए आस्थावानों का उमड़ा हुजूम

मुहम्मदाबाद : नगर से सटे महादेवा स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर परिसर में महिलाओं ने हजारों की संख्या में अखंड दीप जलाए। साथ ही भजन-कीर्तन व नृत्य की प्रस्तुति की। देर शाम से अर्ध रात्रि तक सोमेश्वर महादेव मंदिर में विशेष पूजन कार्यक्रम आयोजित हुआ। तहसील परिसर स्थित शिव मंदिर, तिवारी टोला स्थित नागेश्वर नाथ मंदिर, अग्रवाल टोली बुढि़या माई शिव मंदिर में काफी संख्या में आस्थावानों ने पहुंचकर जलाभिषेक किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.