Move to Jagran APP

27 गांवों में 36 घंटे से बत्ती गुल, नहीं मिल रहा फाल्ट

दिलदारनगर (गाजीपुर) बिजली विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के कारण उपभोक्ताओं को बिजली को लेकर आये दिन भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। 33 हजार केवीए लाइन में फाल्ट होने और हाईटेंशन पोल टूटने से जबुरना

By JagranEdited By: Published: Thu, 08 Aug 2019 10:50 PM (IST)Updated: Thu, 08 Aug 2019 10:50 PM (IST)
27 गांवों में 36 घंटे से बत्ती गुल, नहीं मिल रहा फाल्ट
27 गांवों में 36 घंटे से बत्ती गुल, नहीं मिल रहा फाल्ट

जासं, दिलदारनगर (गाजीपुर) : बिजली विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के कारण उपभोक्ताओं को बिजली को लेकर आये दिन भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। 33 हजार केवीए लाइन में फाल्ट होने और हाइटेंशन पोल टूटने से जबुरना और दिलदारनगर उपकेंद्र से जुड़े फूली फीडर के 27 गांवों में 36 घंटे से विद्युत आपूर्ति बाधित है। इससे उपभोक्ताओं में विभाग के प्रति भारी आक्रोश है।

loksabha election banner

चित्रकोनी उपकेंद्र से जुड़े तीन फीडर के दर्जन भर गांवों में 36 घंटा से विद्युत आपूर्ति बाधित है। विभाग के अधिकारी और कर्मचारी फाल्ट खोजने में जुटे हैं लेकिन गुरुवार की शाम तक आपूर्ति बहाल नहीं होने से उपभोक्ताओं में विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है। 36 घंटे से विद्युत आपूर्ति नहीं होने से सरैला, ताजपुरकुर्रा, परनही, जबुरना, मिर्चा, सेन्दुरा, चित्रकोनी, सिहानी, केसरुवां, देवैथा, नवल का डेरा, करमहरी, पलिया, नेवादा, कुसी व तियरी बस्ती में अंधेरा छाया हुआ है। वहीं दिलदारनगर उपकेंद्र ने निकला फूली फीडर के कंचनपुर गांव के पास बीते मंगलवार की शाम आंधी से दो हाईटेंशन पोल पर पेड़ गिरने से पोल टूटकर गिर गया। इससे फीडर से जुड़े कुसी, आलमगंज, फुली, दौदही, नाथुपुर, शेरपुर, शाहपुर, सरुझा, धनौता, रसूलपुर जोगियामर गांव में आपूर्ति बंद है। लगातार दो दिनों से आपूर्ति बंद रहने से इस गर्मी में ग्रामीणों का जीना मुहाल हो गया है। दिन का पहर तो किसी तरह काट ले रहे है लेकिन रात्रि में परेशानी बढ़ जाती है। पसीने से तरबतर होकर ग्रामीण रात भर करवट बदलते रहते हैं। उपखंड अधिकारी एसएन प्रसाद ने बताया कि 33 केवीए लाइन में फाल्ट होने से उपकेंद्र की आपूर्ति बाधित है। वे स्वयं कर्मचारियों को लेकर फाल्ट ढूंढने में लगे हैं। कर्मचारियों को टूटे हाइटेंशन पोल को बदलने का निर्देश भी दिया गया है।

जुलूस निकाल बिजली विभाग के खिलाफ की नारेबाजी

-दिलदारनगर विद्युत केंद्र के फतेहपुर फीडर से जुड़ा बाजार सहित निरहु का पूरा गांव में 24 घंटे से आपूर्ति बंद होने से नगरवासी उग्र हो गए। बुधवार की रात्रि आठ बजे बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते दर्जनों की संख्या में व्यापारी उपकेंद्र पहुंचे। उपकेंद्र पर तैनात एसएसओ ने इसकी जानकारी विभाग के अधिकारियों को दी। वहीं उपकेंद्र पर नगरवासियों के पहुंचने की सूचना पर उपनिरीक्षक योगेंद्र सिंह भी पहुंचे गए। उन्होंने व्यापारियों से वार्ता की तो उन्होंने बताया कि विभाग के अधिकारी समस्या पूछने पर गैर जिम्मेदाराना जवाब दे रहे हैं जो गलत है। विभागीय कर्मचारियों की कड़ी मशक्कत से रात्रि नौ बजे आपूर्ति बहाल हो गई। नारेबाजी करने वालों में दिनेश अकेला ,गोपाल वर्मा,सौरभ शुक्ला, रामानंद, लक्ष्मन शर्मा, टिकु जायसवाल सहित सैंकड़ों लोग थे। टूटा एचटी तार मची अफरा-तफरी

जमानियां : क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के दक्षिण तरफ बुधवार की रात में आठ बजे 250 केवीए ट्रांसफार्मर से निकला एचटी तार टूट कर गिरने से ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई। संयोग ठीक रहा कि उस समय कोई उधर से गुजर नहीं रहा था नहीं तो किसी हादसा हो सकता था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना जमानियां विद्युत उपकेंद्र पर दी। तब जाकर आपूर्ति बंद हुई। गांव के हरिश्चंद्र यादव, अनिल यादव, राजेश्वर, सुबोध सिंह, संजय सिंह, विकास कुमार आदि ने बताया कि गांव में विद्युत आपूर्ति के लिए लगा तार पूरी तरह जर्जर है। कई वर्षो से जर्जर तार व खंभों को बदलवाने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व आइजीआरएस पर शिकायत की लेकिन कुछ नहीं हुआ। उपखंड अधिकारी वीके राव ने बताया कि तार जोड़ने के लिए कर्मचारियों को भेजा गया है।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.