Move to Jagran APP

अस्ताचलगामी सूर्य को प्रथम अ‌र्घ्य आज, तैयारी पूरी

जागरण संवाददाता गाजीपुर डाला छठ पर्व को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। अस्त

By JagranEdited By: Published: Thu, 19 Nov 2020 10:15 PM (IST)Updated: Thu, 19 Nov 2020 10:15 PM (IST)
अस्ताचलगामी सूर्य को प्रथम अ‌र्घ्य आज, तैयारी पूरी
अस्ताचलगामी सूर्य को प्रथम अ‌र्घ्य आज, तैयारी पूरी

जागरण संवाददाता, गाजीपुर: डाला छठ पर्व को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। अस्ताचलगामी सूर्य को शुक्रवार को प्रथम अ‌र्घ्य दिया जाएगा। गंगा घाटों पर बैरिकेडिग, बिजली, नाव व गोताखोरों की व्यवस्था की गई है। खरीदारी को लेकर दिन भर बाजार में चहल-पहल दिखी। कई जगहों पर जाम की समस्या से लोग जूझते रहे। खरना रहकर महिलाओं ने पूड़ी-खीर का सेवन किया। लोगों ने तालाबों व घाटों पर वेदियां बनाकर स्थान आरक्षित किया।

loksabha election banner

सैदपुर : डाला छठ पूजन को लेकर गंगा घाटों पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नगर स्थित रंगमहल घाट, रामघाट, महावीर घाट, संगत घाट, पक्का घाट, बूढ़ेनाथ महादेव घाट, कोट घाट के अलावा औड़िहार स्थित बराह रूप घाट पर सफाई का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। व्रतियों या उनके परिवार के सदस्यों द्वारा वेदी बना दी गई है। बूढ़ेनाथ महादेव घाट पर मां गंगा सेवा संघ द्वारा सफाई, रंगाई-पुताई, लाइटिग एवं सजावट का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। क्षेत्राधिकारी राजीव द्विवेदी, तहसीलदार दिनेश कुमार एवं ईओ संतोष मिश्र द्वारा विभिन्न घाटों पर निरीक्षण किया। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। नगर पंचायत ने कराई उद्घोषणा, घर में ही करें पूजा

वैश्विक महामारी का असर डाला छठ पूजा पर भी पड़ा है। इसी को लेकर नगर पंचायत की तरफ से गुरुवार को सुबह से ही उद्घोषणा कराया गया कि घर में ही पूजा करें। घाटों पर न जाएं। वैश्विक महामारी कोरोना से बचें। उद्घोषणा होते ही लोगों में ऊहापोह की स्थिति बन गई। अधिशासी अधिकारी ने कहा कि सभी लोग घर पर रहकर ही पूजा-पाठ करें। घाटों पर जाकर भीड़ न लगाएं। मास्क लगाकर ही जाएं घाट पर

शादियाबाद: थाना पर आयोजित बैठक में थाना प्रभारी शिवप्रताप वर्मा ने कहा कि त्योहार हमारी आस्था व श्रद्धा का प्रतीक है। कोरोना महामारी को देखते हुए पूजा घर पर रहकर ही करें। घाट पर जाते हैं तो मास्क, सैनिटाइजर एवं सामाजिक दूरी का पालन अवश्य करें। शकील अहमद सिद्दीकी, जयराम सिंह, खरबू चौहान, नेहाल अहमद, अनील कसोधन, गुड्डू यादव, गोविद निषाद, धर्मेंद्र निषाद आदि थे। जाम से पैदल चलना हो गया मुश्किल

मुहम्मदाबाद : लोक आस्था के महापर्व छठ पूजन को लेकर बाजार में फल व पूजन सामग्री की खरीद के लिए ग्राहकों की काफी भीड़ उमड़ी। भीड़ के चलते बाजार में वाहन से क्या पैदल चलना भी मुश्किल हो गया। बाजार में चार पहिया वाहन के घुस जाने पर लोग जाम में फंसकर परेशान होते रहे। छठ पूजन को लेकर काफी संख्या में व्रती महिलाओं के परिजनों ने नगर से सटे महादेवा पोखरा, नसीरपुर पोखरा, बच्छलपुर, सेमरा,गौसपुर सहित विभिन्न गंगा तट पर पूजन के लिए वेदी बनाकर जगह आरक्षित किए हैं। मगई नदी के बजाए कृत्रिम तालाब बनाकर करेंगे पूजन

मुहम्मदाबाद : क्षेत्र से होकर गुजर रही मगई नदी में हाटा के पास नगरपालिका की ओर से नाला का पानी गिराए जाने से काफी संख्या में लोग इस बार नदी किनारे के बजाए अपने गांव के बाहर खेत आदि जगहों पर कृत्रिम पोखरे का निर्माण कर छठ पूजन करेंगे।

भगवान भास्कर को लगाया भोग

रेवतीपुर : व्रती महिलाओं ने खरना के दिन नया चावल, दूध और गुड़ से बनी खीर का प्रसाद तैयार कर उसे भगवान भास्कर को भोग लगाया। उसके अगले दिन यानी 20 नवंबर को छठ व्रती अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को पहला अ‌र्घ्य देंगी। चार दिवसीय महापर्व अनुष्ठान निष्ठा और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। सेवराई : डाला छठ पर्व को लेकर फल, कपड़ा, ईख, नारियल सूप, दौरी, साड़ी समेत किराना दुकानों पर भीड़ लगी रही। भदौरा बस स्टैंड और सतरामगंज बाजार में जाम की स्थिति बनी रही। सेवराई चौकी इंचार्ज राजेश बहादुर सिंह हमराहियों के साथ जाम समाप्त कराते नजर आए।

दो घंटे तक लगा रहा जाम

गहमर : छठ पर्व पर खरीदारी को लेकर भीड़ के चलते यूनियन बैंक चौक से भदौरा बस स्टैंड तक भीषण जाम लग गया। दो घंटे तक पैदल गुजरना मुश्किल हो गया था। जाम के बीच मोटरसाइकिल चालक एक-दूसरे से आगे निकलने के लिए आपस मे भिड़ गए। आसपास के लोगों ने मामला शांत कराया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.