Move to Jagran APP

अमन-चैन में रही लहुरीकाशी ने दिया शांति का पैगाम

जासं गाजीपुर शांति व सौहार्द के लिए जिला व पुलिस प्रशासन की कड़ी मेहनत का रंग ऐसा रहा कि लहुरी काशी में चारों तरफ अमन-चैन बना हुआ है। अयोध्या निर्णय के दूसरे दिन एतियात के तौर पर पुलिस टीम जहां चक्रमण करती रही।

By JagranEdited By: Published: Sun, 10 Nov 2019 09:38 PM (IST)Updated: Sun, 10 Nov 2019 09:38 PM (IST)
अमन-चैन में रही लहुरीकाशी ने दिया शांति का पैगाम
अमन-चैन में रही लहुरीकाशी ने दिया शांति का पैगाम

जासं, गाजीपुर : शांति व सौहार्द के लिए न सिर्फ यहां की जनता बल्कि जिला व पुलिस प्रशासन को भी पूरी तरह से जाता है। जिस तरीके से जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य व पुलिस अधीक्षक डा. अरविद चतुर्वेदी के नेतृत्व में टीम ने दिन-रात एक कर दिया यह अमन-शांति उसी का परिणाम है। जिले भर में जीवन परी पर रहा। न सिर्फ दुकानें खुलीं बल्कि चहल-पहल भी रही। बावजूद इसके पुलिस प्रशासन एहतियात को लेकर किसी तरह की रियायत को तैयार नहीं है। यही कारण है कि रविवार को भी पुलिस टीम जहां चक्रमण करती रही वहीं चट्टी-चौराहों पर पूरी मुस्तैदी के साथ निगाहबानी करती दिखी। जिला प्रशासन के आला अधिकारी पूरी सतर्कता के साथ मानीटरिग करते रहे तो जनपद वासियों ने वर्षों की गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेशकर सारे कयासों और आशंकाओं पर विराम लगा दिया।

loksabha election banner

देश की सबसे बड़ी अदालत का निर्णय आने के कई दिन पूर्व से ही डीएम ओमप्रकाश आर्य व एसपी डा. अरविद चतुर्वेदी एक-एक करके थानों में बुद्धजीवियों के साथ बैठकर शांति व्यवस्था व आपसी सौहार्द व भाईचारे का आह्वान करते रहे। जहां जरूरत समझी वहां अधिकारी द्वय गए और बैठक की, बातचीत हुई। सबको जिम्मेदारी और जवाबदारी का अहसास कराया। दिन-रात की उनकी मेहनत भी रंग लाई व जिले के सभी लोगों ने अपेक्षा अनुसार परिणाम देते हुए वर्षों की मिसाल को कायम रखा। वहीं एहतियात के तौर पर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में दूसरे दिन भी पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना रहा।

चौकसी के बीच बाजारों में रही चहल-पहल

सैदपुर: सुबह से शाम तक पुलिस क्षेत्रों में चक्रमण करती रही। चट्टी-चौराहों पर पुलिस फोर्स तैनात रहे। एसडीएम डा. वेदप्रकाश मिश्र, सीओ आरबी सिंह, कोतवाल श्यामजी यादव व कस्बा चौकी इंचार्ज सुनील दुबे भ्रमण करते नजर आए। रविवार को छुट्टी पर चट्टी-चौराहों पर भीड़ तो नहीं रही लेकिन लोग आपस में चर्चा करते रहे। जखनियां: स्थानीय पुलिस टीम व सेक्टर मजिस्ट्रेट क्षेत्र में चक्रमण करते रहे। साथ ही मंदिरों पर गस्त करती दिखी। कोतवाल अनिल कुमार पांडेय ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था है।

कर्मनाशा पर जांच के बाद ही प्रवेश की अनुमति

बारा : सेवराई तहसील क्षेत्र के गांवों का माहौल सामान्य है। दुकान रोज की तरह खुली हुई थीं। जोनल मजिस्ट्रेट दिव्यप्रकाश त्रिपाठी पुलिस बल के साथ क्षेत्र में बने रहे। ताड़ीघाट-बारा मार्ग स्थित कर्मनाशा पुल पर वाहनों की जांच करने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा था। दिलदारनगर : नगर के प्रमुख चट्टी चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहे। हालांकि बाजारों में पूरी तरह से चहल पहल बना रहा। खासकर मुस्लिम बाहुल्य गांवों से निकले ईद मिलादुन्नबी के जुलूस को लेकर विशेष सतर्कता बरती गई। थाना निरीक्षक जयश्याम शुक्ला, उपनिरीक्षक योगेंद्र सिंह, सतेंद्र भाई पटेल स्टेशन बाजार, रेल फाटक, मुख्य बाजार, हुसैनाबाद नहर पुलिया, सरैला रोड, मिर्चा, जबुरना, उसिया, ताजपुर कुर्रा, अरंगी, खजुरी, रक्साहां, बहुअरा, दिलदारनगर गांव, उसिया, महना, सिहानी, चित्रकोनी की निगरानी में लगे रहे।

प्लेटफार्म पर हुई संदिग्धों की चेकिग

जमानियां: सीओ सुरेश शर्मा ने जीआरपी प्रभारी दिलीप सिंह व आरपीएफ प्रभारी राकेश कुमार के साथ प्लेटफार्म पर जांच कर संदिग्धों की चेकिग की। वहीं कोतवाल विमल मिश्रा लोगों से आपसी भाईचारे की अपील करते रहे। जंगीपुर : स्थानीय बाजार गुलजार रहे। ग्राहकों की भीड़ पूर्व की तरह बनी रही। वहीं जोनल मजिस्ट्रेट डा. आरके चौहान, सेक्टर मजिस्ट्रेट रामबिलास व चौकी इंचार्ज कृष्ण प्रताप सिंह क्षेत्र में मौजूद रहे। मुहम्मदाबाद : दूसरे दिन नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में शांति माहौल बना रहा। दुल्लहपुर व बहरियाबाद में भी पुलिस पूरी तरह से चौकस दिखाई पड़ी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.