जासं, गाजीपुर : अगर पुलिस का आपातकालीन नंबर नहीं लग रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब व्हाट्सएप व एसएमएस के साथ ट्विटर, ईमेल, सिटीजन पोर्टल व फेसबुक का सहारा लिया जा सकता है। आम जनों को हर हाल में सेवा का लाभ मिल सके, इसके लिए विभिन्न हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।
किसी बड़ी वारदात व मुसीबत के समय आम जनों द्वारा मोबाइल से पुलिस के आपातकालीन नंबर 112 का प्रयोग किया जाता है। कभी-कभी यह नंबर किसी कारणवश नहीं लग पाता है। ऐसी स्थिति में जब-तक पुलिस तक सूचना पहुंचती है, घटना घटित हो चुकी रहती है। अब पुलिस प्रशासन आम जनों के हित को ध्यान में रखते हुए आपातकालीन नंबर के साथ व्हाट्सएप नंबर 7570000100 व एसएमएस नंबर 7233000100 भी जारी किया है। जिसका प्रयोग कर आम जन अपनी समस्या पुलिस तक पहुंचा सकते हैं। इसके अलावा ट्विटर 112 उत्तर प्रदेश, ईमेल 100 यूपी100 डाट यूपीपुलिस डाट जीओभी डाट इन व सिटीजन पोर्टल यूपी 100डाट यूपी पुलिस डाट जीओभी डाट इन पर भी पुलिस को सूचना दी जा सकती है। इसके अलावा फेसबुक आइडी 112 उत्तर प्रदेश के जरिए भी अपनी समस्या स्थानीय पुलिस तक पहुंचाई जा सकती है।
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
1952 से 2019 तक इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की हर जानकारी के लिए क्लिक करें।