Move to Jagran APP

दिव्यांगों के हित में कार्य कर रही सरकार : ओपी राजभर

जासं, मरदह (गाजीपुर) : स्थानीय विकास खंड परिसर में शनिवार को आयोजित शिविर में कैबिन

By JagranEdited By: Published: Sat, 21 Jul 2018 09:53 PM (IST)Updated: Sat, 21 Jul 2018 09:53 PM (IST)
दिव्यांगों के हित में कार्य कर रही सरकार : ओपी राजभर
दिव्यांगों के हित में कार्य कर रही सरकार : ओपी राजभर

जासं, मरदह (गाजीपुर) : स्थानीय विकास खंड परिसर में शनिवार को आयोजित शिविर में कैबिनेट मंत्री पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांग जनकल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने 102 दिव्यांगों को मुफ्त सहायक उपकरण वितरण किया। सहायक उपकरण पाकर दिव्यांगों के चेहरे खिल गए। इस दौरान ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि 19 मार्च 2017 को मंत्री पद ग्रहण करने के बाद से लगातार दिव्यांगो के हित में कार्य कर रहे हैं। इस श्रेणी के लोगों को तीन सौ के स्थान पर पांच सौ रुपये मासिक पेंशन देना सुनिश्चित किया। साथ ही पेंशन से वंचित दिव्यांगो को आनलाइन आवेदन कर सीधे उनके खाते में पेंशन भेजने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। दिव्यांग विद्यार्थियों को भोजन के लिए 12 सौ प्रति माह के स्थान पर दो हजार प्रति माह कर दिया गया है। मूकबधिर बच्चों की शल्य चिकित्सा के लिए पहले 10 हजार रुपये देने की व्यवस्था थी, अब उसे बढ़ा कर प्रति दिव्यांग के आपरेशन में छह लाख रुपये खर्च का वहन सरकारी स्तर से किया जा रहा है। सरकारी स्तर पर बनने वाले आवासों में चार फीसदी आवास दिव्यांगजन का बनेगा, रेलवे के एसी बोगी के लोवर बर्थ में दियांगजनों के रिजर्वेशन की व्यवस्था लागू कराई गई है। कौशल विकास के तहत उनको मोबाइल लैपटाप आदि बनाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा। यूपी के दिव्यांगों को बैट्री वाली आठ हजार ट्राईसाइकिल केंद्र सरकार से मंगाई गई है। आगे उन्होंने कहा कि जहूराबाद में सड़कों के निर्माण एवं जर्जर सड़कों की मरम्मत का प्रस्ताव लंबित होने से उनकी मरम्मत नहीं हो पा रही है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सुभासपा के जिला अध्यक्ष एवं मंत्री प्रतिनिधि मेजर रामजी राजभर पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांग अधिकारी नरेंद्र विश्वकर्मा, एसडीएम भगवादीन, अमरनाथ पासवान, डा. जयनाथ राजभर, जितेंद्र पांडेय, सालिक यादव, जयलाल राजभर, उदयभान राजभर, अवधेश राजभर, मैनेजर राजभर, हीरा यादव, शमशेर राजभर, प्रदुम्न राजभर, संतोष राजभर, भोला राजभर व जयप्रकाश राजभर आदि उपस्थित रहे।सड़क के लिए डीएम से की वार्ता- मरदह में शनिवार को आयोजित दिव्यांगजनों के निशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर में मरदह कासिमबाद की जर्जर मार्ग की दशा को इंगित करते हुए मौके पर उपस्थित एसडीएम कासिमाबाद से सड़क के गड्ढे भरवाने का निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने मरदह-कासिमाबाद मार्ग सहित मरदह कस्बे में जर्जर गड्ढा वाले मार्ग की मरम्मत कर गड्ढा मुक्त करने के लिए जिलाधिकारी के. बालाजी से मोबाइल पर वार्ता की। इस पर जिलाधिकारी ने शीघ्र ही मरदह -कासिमाबाद मार्ग सहित मरदह बाजार के मार्ग की मरम्मत कर गड्ढा मुक्त करने का आश्वासन दिया।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.