चार हजार अपात्रों ने सरेंडर किया राशन कार्ड
जागरण संवाददाता गाजीपुर मंगलवार तक 4019 अपात्र राशन कार्ड धारकों ने कार्रवाई के डर स

जागरण संवाददाता, गाजीपुर: मंगलवार तक 4019 अपात्र राशन कार्ड धारकों ने कार्रवाई के डर से अपना राशन कार्ड सरेंडर कर दिया है। इससे लगभग 16000 हजार यूनिट की कमी आएगी। इससे हर माह एक फेज में 800 क्विंटल राशन की बचत होगी। एक माह में दो बार राशन वितरण से अभी तक के सरेंडर के अनुसार 1600 क्विंटल राशन बचेगा।
अपात्र कार्ड धारकों को सरेंडर करने के लिए 20 मई तक की तिथि शासन की ओर से दी गई है। इसके बाद जांच में पकड़े जाने वाले अपात्रों से जब से कार्ड बना है पूरे राशन की रिकवरी 24 रुपये किलो गेहूं व 32 रुपये किलों चावल की दर से की जाएगी। जिले में वर्तमान में 59 हजार 537 अंत्योदय तथा 577313 पात्र गृहस्थी के कार्ड धारक है।
भदौरा: रिकवरी के डर से लोग तहसील मुख्यालय पहुंच कर अपने कार्ड निरस्तीकरण के लिए आवेदन पत्र दे रहे हैं।सेवराई तहसील के खाद्य आपूर्ति कार्यालय में अब तक 1200 लोग राशन कार्ड सरेंडर कर चुके हैं। तहसील में भदौरा और रेवतीपुर ब्लाक आते हैं। भदौरा ब्लाक में पात्र गृहस्थी के 36138 व अंत्योदय के 3268 कार्ड धारक हैं। 92 दुकानदारों द्वारा इन कार्ड धारकों के राशन का वितरण किया जाता है। जबकि, रेवतीपुर ब्लाक में गृहस्थी के 17396 व अंत्योदय के 908 कार्ड धारक हैं। 39 दुकानदारों द्वारा कार्ड धारकों को राशन बांटा जाता है।
वर्जन
अपात्र राशन कार्ड सरेंडर करने की अंतिम तिथि 20 मई निर्धारित है। इसके बाद जांच में पकड़े जाने वालों लोगों से अब तक लिए गए पूरे राशन की रिकवरी होगी।
-कुमार निर्मलेंदु, जिला पूर्ति अधिकारी
Edited By Jagran