Move to Jagran APP

काली पट्टी बांधकर कोटेदारों ने निकाला बाइक जुलूस

जागरण संवाददाता , गाजीपुर : अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर हड़तालरत जिले के सभी कोटे

By JagranEdited By: Published: Mon, 24 Sep 2018 05:50 PM (IST)Updated: Mon, 24 Sep 2018 09:20 PM (IST)
काली पट्टी बांधकर कोटेदारों ने निकाला बाइक जुलूस
काली पट्टी बांधकर कोटेदारों ने निकाला बाइक जुलूस

जागरण संवाददाता , गाजीपुर : अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर हड़तालरत जिले के सभी कोटेदारों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। कोटेदार रुपये जमा करने के बाद भी राशन का उठान नहीं कर रहे हैं। सोमवार को मुहम्मदाबाद में कोटेदारों ने काली पट्टी बांधकर बाइक जुलूस निकाला। कोटेदारों के हड़ताल से विभागीय अधिकारी व कर्मचारी चि¨तत हैं। कोटेदार संघ के जिलाध्यक्ष नरेंद्र पाल ¨सह पदाधिकारियों संग विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि हमारी मांगों को लेकर शासन निरंकुश हो गया है। मांगें पूरी होने तक हमारा हड़ताल जारी रहेगा। इस दौरान उनके साथ पूर्व जिलाध्यक्ष रामनगीना, यशवंत, दूधनाथ, पंकज, अनिरूद्ध ¨सह आदि मौजूद रहे।

prime article banner

मुहम्मदाबाद : आल इंडिया फेयर प्राइस शाप डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर तहसील क्षेत्र के सभी कोटेदार सोमवार को अपनी मांगों के समर्थन में काली पट्टी बांधकर बाइक जुलूस निकाला। जुलूस नगर के यूसुफपुर कृषि उत्पादन मंडी समिति से होकर नवापुरा मोड़, गंज, यूसुफपुर फाटक, बाजार, सदर रोड, शाह¨नदा, एफसीआई गोदाम से होते हुए शहीद पार्क में पहुंचा। इसके बाद शहीद डा. शिवपूजन राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद तहसील में जाकर तहसीलदार घनश्याम को मांग पत्र सौंपा गया। जुलूस में तहसील अध्यक्ष तिलकधारी राय, रामविलास यादव, सफीक, ओमप्रकाश पांडेय, एनाम खां, दयाशंकर दुबे, दिनेश तिवारी, अकरम, काशीनाथ यादव, शिवबली राजभर, अनवर राईनी,रेयाज, एकरामुल्ला, अमित अग्रवाल आदि शामिल रहे।

मरदह : स्थानीय एफसीआई गोदाम पर संगठन के प्रदेश मंत्री अनिरुद्ध ¨सह के नेतृत्व में कोटेदारों ने धरना दिया। उन्होंने कहा कि दो रुपये प्रति ¨क्वटल कमीशन, गोदाम रख-रखाव, गोदाम स्टेशनरी एवं सहायक खर्च पच्चीस हजार प्रति माह देने, खाद्य सुरक्षा सप्ताह अधिनियम 2013 के अंतर्गत डोर स्टेप डिलेवरी लागू करने, वर्ष 2001 से 2018 तक अंत्योदय बीपीएल, एपीएल, एमडीएम की बकाया ढुलाई देने, राज्य कर्मचारी घोषित करने, ईसी एक्ट का मुकदमा स्थगित करने आदि छह सूत्रीय मांगे पूर्ण होने तक अनवरत धरना-प्रदर्शन चलता रहेगा। इस मौके पर दिनेश, अनिल, सोनू, रामपति, पंकज, नंदू, संजय, रमिता, मुक्तेश्वर, रामदरश यादव, ओमप्रकाश, रत्नाकर पांडेय, सुरेश आदि रहे।

मनिहारी : एफसीआइ गोदाम सरौली उर्फ पहेतिया पर ब्लाक के कोटेदारों के धरने में अशोक कुमार दुबे ने कहा कि अन्य राज्य में सरकार द्वारा मानदेय के अलावा यात्रा भत्ता, माल ढुलाई आदि खर्चे भी दिए जाते हैं। हम लोगों की जायज मांगों को शासन नहीं मान रहा। प्रदेश सरकार हम लोगों का शोषण कर रही है। इस मौके पर सत्येंद्र ¨सह, प्रमोद दूबे, दीपक गुप्ता, अशोक जायसवाल, शिवचंद यादव, सीताराम आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता रामजन्म एवं संचालन गुलेल गुप्ता ने किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.