Move to Jagran APP

बिजली विभाग ने पीडब्ल्यूडी सहित काटे 1051 विद्युत कनेक्शन

गाजीपुर उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के निर्देश रविवार को नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में दस हजार से ऊपर के 1051 बकाएदारों के विद्युत कनेक्शन काट दिए गए। महाअभियान के दौरान उपभोक्ताओं से करीब साढ़े चार करोड़ रुपये वसूले गए। पूरे दिन चले अभियान से अफरा-तफरी मची रही।

By JagranEdited By: Published: Sun, 25 Aug 2019 10:54 PM (IST)Updated: Sun, 25 Aug 2019 10:54 PM (IST)
बिजली विभाग ने पीडब्ल्यूडी सहित काटे 1051 विद्युत कनेक्शन
बिजली विभाग ने पीडब्ल्यूडी सहित काटे 1051 विद्युत कनेक्शन

जासं, गाजीपुर : बिजली विभाग ने रविवार को जिले भर में ताबड़तोड़ अभियान चलाकर पीडब्ल्यूडी सहित दस हजार से ऊपर के करीब 1051 बकाएदारों के कनेक्शन काट दिए। इस महाअभियान के दौरान उपभोक्ताओं से करीब साढ़े चार करोड़ रुपये वसूले गए। पूरे दिन चले अभियान से अफरा-तफरी मची रही। कुछ जगहों पर टीम से उलझने की भी कोशिश हुई लेकिन किसी की एक न चली।

loksabha election banner

नगर मे सदर एसडीओ शिवम राय की की टीम ने लंका, महुआबाग, महाजनटोली, कचहरी, प्रकाश टाकीज, रौजा आदि मोहल्लों में अभियान शुरू किया। इस दौरान कई सरकारी विभाग, मोबाइल टावर एवं बैंकों की शाखाओं की बिजली काट दी गई। अभियान के दौरान नगर में 267 कनेक्शन काटे गए और 30 लाख रुपये की वसूली की गई। अधीक्षण अभियंता एसएन शुक्ल ने बताया कि 1051 कनेक्शन काटे गए । बताया कि जिनके कनेक्शन काटे गए हैं अब उनको बकाया राशि के साथ डिस्कनेक्शन चार्ज भी देना पड़ेगा। तभी उनका कनेक्शन जोड़ा जाएगा। जमानियां : अधिशासी अभियंता महेन्द्र मिश्र ने बताया कि छह टीमें कस्बा सहित, सब्बलपुर, भगीरथपुर, तारीघाट, दिलदारनगर गांव, करहियां आदि में करीब 4.55 लाख रुपये की बकाया धन राशि की वसूली की गयी। कासिमाबाद : अवर अभियंता प्रेमचंद ने क्षेत्र के सोनबरसा, सुकहा, महेशपुर, गंगौली, बौरी व रोहीली आदि गांवों में अभियान चलाकर 35 बड़े बकायेदारो का कनेक्शन काट कर नोटिस थमा दिया। अवर अभियंता प्रेमचंद ने बताया कि गंगौली पोस्ट ऑफिस भी कनेक्शन काट दिया गया है पोस्ट ऑफिस पर आठ लाख का विद्युत बिल बकाया था। करंडा : अवर अभियंता पंकज जायसवाल ने बताया कि विद्युत विभाग ने विश्रामपुर और सबुआं में अभियान चलाकर तीस कनेक्शन काटे। रेवतीपुर : उप खंड अधिकारी वीके राव के साथ विजिलेंस टीम ने ताड़ीघाट, बवाडा, सुहवल, गौरा, बहलोलपुर, हरिशचन्द्रपुर, सोनवल, रेवतीपुर, डेढगावां, तिलवां उधरनपुर आदि गांव में अवैध तरीके से विद्युत का प्रयोग करते पाए जाने पर सुहवल थाने में 17 एवं रेवतीपुर थाने में तीन उपभोक्ताओं के खिलाफ चोरी का मुकदमा पंजीकृत कराया है। साथ ही बकाया बिल होने पर 35 बड़े बकाएदारों के कनेक्शन विच्छेद किए गये, जबकि 106 उपभोक्ताओं से ढाई लाख की बकाया वसूली हुई । उपखंड अधिकारी वीके राव ने कहा कि अभियान शासन के निर्देश पर चलाया जा रहा है जो आगे भी जारी रहेगा ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.