जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : बार-बार हिदायत के बावजूद लोग रेलवे गेट को पार करने में लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं। इससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
गाजीपुर-बलिया रेलखंड पर एनएच-31 स्थित सदिकापुर क्रासिग के पास गेट लगाया गया है। ट्रेन गुजरने के दौरान इसको बंद कर दिया जाता है। इस दौरान गेट के पास पहुंचे बाइक व साइकिल सवार कुछ लोगों के मना करने के बावजूद जान जोखिम में डालकर नीचे से घुसकर आवागमन करते दिखते हैं। कभी-कभी तो बिल्कुल करीब ट्रेन आने के बाद भी कुछ युवक वाहनों को पार करने का दुस्साहस करते हैं। ऐसे लोगों की मनमानी से हमेशा अनहोनी की आशंका व्याप्त रहती है। इसको लेकर लोगों का कहना है कि रेलवे प्रशासन की ओर से अगर समय समय से ऐसे कृत्य करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए तो इस तरह के दुस्साहसिक कार्यों पर विराम लग सकता है। मेमो ट्रेन का परिचालन बंद, यात्री परेशान
जागरण संवाददाता, जमानियां (गाजीपुर) : पटना से डीडीयू के बीच मंगलवार से चलने वाली मेमो पैसेंजर ट्रेन का परिचालन रेलवे ने बंद कर दिया है। बहुत से लोग कम किराया में यात्रा करते थे। रेलवे के इस फैसले से यात्रियों में असंतोष व्याप्त है। कोरोना काल में बंद हुई मेमो पैसेंजर ट्रेन का परिचालन 240 दिन बाद बीते 21 नवंबर से रेलवे ने शुरू किया था लेकिन 10 दिन बाद इस ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया गया। ऐसे में बारा, उसिया, भदौरा, दरौली स्टेशन के यात्रियों को काफी परेशानी होगी। इन स्टेशनों पर पैसेंजर ट्रेन छोड़ कोई भी ट्रेन नहीं रुकती है। पैसेंजर ट्रेन के परिचालन शुरू होने से लोकल यात्री आसानी से कम किराया में बक्सर से डीडीयू आते जाते थे। क्षेत्र के कमाल खां, जुबैर खां, विक्की जायसवाल, मुकेश राजभर, चंदन गुप्ता आदि का कहना है कि यह फैसला यात्री हित में नहीं है। इधर, स्टेशन अधीक्षक दिलदारनगर नफीस अहमद खां ने बताया पैसेंजर ट्रेन का संचालन रेलवे की ओर से 21 से 30 नवंबर तक किया गया था।
गाजीपुर में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे