डारीडीह में 162 ग्रामीणों को घरौनी का वितरण
सरकार के महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत रविवार को तहसील के डारीडीह गांव से घरौनी वितरण का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है।

डारीडीह में 162 ग्रामीणों को घरौनी का वितरण
जागरण संवाददाता, रेवतीपुर (गाजीपुर) : सरकार के महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत रविवार को तहसील के डारीडीह गांव से घरौनी वितरण का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है, जिसमें 162 ग्रामीणों को खरौनी वितरण करके स्वामित्व योजना के अंतर्गत लाभ प्रदान किया गया। घरौनी वितरण ब्लाक प्रमुख अजिताभ राय राहुल व उपजिलाधिकारी सेवराई राजेश चौरसिया के द्वारा ब्लाक परिसर में किया गया। ग्रामीणों को घरौनी के महत्व को समझाते हुए एसडीएम सेवराई राजेश चौरसिया ने बताया गया कि घरौनी उन लोगों को दी जा रही है जो आबादी की भूमि पर बिना किसी स्वामित्व के वर्षों से रह रहे हैं और उनके पास कोई भी जमीन का कागजात इस संबंध में नहीं इस घरौनी से उन्हें हैसियत प्रमाण पत्र तथा बैंक से लोन आदि लेने में मदद मिलेगी। भविष्य में भूमि से संबंधित विवादों में कमी आएगी तथा उनके पास भूमि का प्रमाण पत्र होने से अनाधिकार कब्जे भी नहीं हो पाएंगे। इसमें ग्राम प्रधान राकेश राय, तहसीलदार कौशल कुमार, बीडीओ सुरेंद्र सिंह राणा, राजस्व निरीक्षक भोला नाथ, अमरेंद्र सिंह आदि रहे।
Edited By Jagran