महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
जागरण संवाददाता गाजीपुर पेट्रोल-डीजल की बढ़ती महंगाई एवं उत्पाद शुल्क की वृद्धि के विरोध।

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : पेट्रोल-डीजल की बढ़ती महंगाई एवं उत्पाद शुल्क की वृद्धि के विरोध में बुधवार को विशेश्वरगंज स्थित पेट्रोल पंप पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस मौके पर जिले के अधिकतर पेट्रोल पंप पर हस्ताक्षर अभियान चलाने के साथ विरोध-प्रदर्शन भी किया गया।
जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों के साथ हर क्षेत्र में बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर कंग्रेस पार्टी चितित है। बताया कि बुधवार को जिले के सभी फ्रंटल संगठनों और कार्यकर्ताओं की मदद से अधिकतर पेट्रोल पम्पों पर वृहद हस्ताक्षर अभियान चला कर जनता से रायशुमारी भी की गई है। सभी ने पेट्रोलियम उत्पादों के साथ बढ़ती महंगाई पर चिता व्यक्त करते हुए, कांग्रेस का साथ देने की भी बात कही है। हम हस्ताक्षर अभियान के बाद राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजेंगे और सरकार पर बढ़ी कीमतों को वापस लेने का दबाव बनाएंगे। पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे ने बताया कि वर्तमान सरकार हर मुद्दे पर फेल है। पेट्रोल, डीजल एवं खाद्य सामग्रियों के दाम जिस तेजी से बढ़ रहे हैं उससे आम जनता बुरी तरह त्रस्त है। हस्ताक्षर अभियान में रवि कांत राय, चंद्रिका सिंह, मंसूर जैदी, अजय कुमार श्रीवास्तव, राजेश कुमार गुप्ता, सतीश उपाध्याय, उषा चतुर्वेदी, ओम प्रकाश पांडेय आदि थे ।
महंगाई से जनता परेशान
सैदपुर (गाजीपुर): पेट्रोल व डीजल मूल्य में हो रही बेतहाशा वृद्धि के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को हस्ताक्षर अभियान चलाकर विरोध प्रकट किया। नगर समेत ग्रामीण अंचलों में स्थित पेट्रोल पंपों पर जिला महासचिव राघवेंद्र कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर कर अपना समर्थन दिया। जिला महासचिव ने कहा कि लगातार वृद्धि से आम जनता परेशान है। नगर अध्यक्ष राजकुमार वर्मा, अयूब खां, अमरशेक जायसवाल, सतीश जायसवाल, बृजेंद्र गिरि, चंद्रदेव चौहान, बाबू खां आदि थे।
Edited By Jagran