अनियंत्रित ट्रक के चलते गड्ढे में उतरी कार, छह घायल
बस्ती जिला के रहने वाले सभी छह साथी गया (बिहार) घूमने के लिए जा रहे थे।

अनियंत्रित ट्रक के चलते गड्ढे में उतरी कार, छह घायल
अनियंत्रित ट्रक के चलते गड्ढे में उतरी कार, छह घायल
जागरण संवाददाता, रेवतीपुर (गाजीपुर) : ताड़ीघाट बारा नेशनल हाईवे पर रेवतीपुर थाना के समीप रविवार की भोर में अनियंत्रित ट्रक से बचने के चक्कर में चार पहिया वाहन गड्ढे में जा गिरी। हादसे में कार सवार बस्ती जनपद के वालटनगंज थाना के सिसुआरी निवासी गोपाल कुमार, रामचंद्र, अरविंद, गौरीशंकर, डा. दिलीप व शिवकुमार चोटिल हो गए। बस्ती जिला के रहने वाले सभी छह साथी गया (बिहार) घूमने के लिए जा रहे थे। अभी रेवतीपुर के पास पहुंचे ही थे कि यह घटना घट गई। उनकी कार सीधे सड़क से नीचे गड्ढे में चली गई। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। किसी तरह सभी गाड़ी से बाहर निकले, जिसमें गंभीर रूप से जख्मी रामचंद्र व गोपाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवतीपुर ले जाया गया। गोपाल कुमार को ज्यादा चोट की वजह से जिला अस्पताल भेजा गया। वहां से उपचार के बाद उनको भी छोड़ दिया गया।
Edited By Jagran