अंत्येष्ठी स्थल के पास भूसे के कमरे में मिला युवक का शव
हालांकि शव की पहचान को लेकर वासुदेव राजभर और अन्य ग्रामीणों की राय अलग-अलग थी।

अंत्येष्ठी स्थल के पास भूसे के कमरे में मिला युवक का शव
जागरण संवाददाता, दुल्लहपुर (गाजीपुर) : धर्मागतपुर अंत्येष्टि स्थल से कुछ ही दूरी पर बने भूसा घर में वासुदेव राजभर के 28 वर्षीय पुत्र नंदकिशोर का शव मिलने से सनसनी फैल गई। हालांकि शव की पहचान को लेकर वासुदेव राजभर और अन्य ग्रामीणों की राय अलग-अलग थी। बावजूद इसके पुलिस ने शव को वासुदेव को सौंप दिया।
धर्मागतपुर गांव में नहर के किनारे अंत्येष्टि स्थल से कुछ ही दूरी पर एक कमरे में भूसा रखा है। शनिवार की सुबह कुछ युवक जामुन खाने के लिए गए थे, तभी भूसा में उन्हें हाथ दिखाई दिया। इससे सभी डर गए और ग्रामीणों को सूचना दी। पुलिस ने नग्न अवस्था में पड़े शव को बाहर निकाला। शव दस से 12 दिन पहले का था। वासुदेव ने शव की पहचान अपने पुत्र नंदकिशोर के रूप में की। बताया कि तीन जून को ही वह घर से नाराज होकर चला गया था, लेकिन प्रधान सहित गांव के अन्य लोगों ने नंदकिशोर का शव होने से इन्कार कर दिया। शव की पहचान को लेकर मौके पर काफी तकझक भी हुई। अंत में पुलिस ने शव वासुदेव को सौंप दिया। नंदकिशोर की शादी एक वर्ष पूर्व आजमगढ़ की एक युवती से हुई थी, जो पांच माह पूर्व तलाक देकर अपने घर चली गई।
Edited By Jagran