चार पहिया वाहन से टकराई बाइक, एक की मौत
इसी दौरान हरिवल्लमपुर के पास किसी चार पहिया वाहन से इनकी जोरदार टक्कर हो गई।

चार पहिया वाहन से टकराई बाइक, एक की मौत
जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : एनएच-31 स्थित हरिवल्लमपुर गांव के पास चार पहिया वाहन के धक्के से बाइक सवार तीन युवकों में एक की मौत हो गई, वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए। इससे स्वजन में कोहराम मच गया।
नोनहरा के अटवा फतेहपुर निवासी इश्तियाक, करीमुद्दीनपुर के महेंद निवासी अफरोज व इनका एक और दोस्त देर रात बाइक से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान हरिवल्लमपुर के पास किसी चार पहिया वाहन से इनकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद तीनों युवक काफी देर तक वहीं सड़क किनारे पड़े रहे। तभी एक राहगीर की नजर इनपर पड़ी और उसने 108 एंबुलेंस को बुलाकर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने इश्तियाक को मृत घोषित कर दिया। घायल अफरोज को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। तीसरे युवक को हल्की चोट आने के कारण प्राथमिक इलाज के बाद घर चला गया।
Edited By Jagran