बकरा चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा

जासं मरदह (गाजीपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र के देवापुर गोविदपुर गांव के सिवान में ग्रामीणों ने शनिवार को बकरा चुराकर भाग रहे युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। गांव के सिवान में बाइक से दो युवक पहुंचे। एक बकरा को बाइक पर रखकर भागने लगे। यह देख आसपास के लोगों ने पीछा गया। जल्दीबाजी में बकरा लेकर बैठा चकिया गांव निवासी चंद्रशेखर राम गिर गया। उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया जबकि उसका साथी बाइक समेत भाग निकला।
Publish Date:Sat, 13 Jul 2019 05:48 PM (IST)Author: Jagran