Move to Jagran APP

जिले के लिए अनुमोदित हुईं छह अरब की योजनाएं

गाजीपुर नगर पालिका चेयरमैन सरिता अग्रवाल ने गोरा बाजार स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाऊस में प्रभारी मंत्री ब्रजेश पाठक को पत्रक सौंप कर नगर की समस्याओं और होने वाले विकास कार्यों से अवगत कराया। इस मौके पर उन्होंने नगर

By JagranEdited By: Published: Sat, 13 Jul 2019 07:23 PM (IST)Updated: Sat, 13 Jul 2019 07:23 PM (IST)
जिले के लिए अनुमोदित हुईं छह अरब की योजनाएं
जिले के लिए अनुमोदित हुईं छह अरब की योजनाएं

जासं, गाजीपुर : जिले के प्रभारी मंत्री ब्रजेश पाठक की अध्यक्षता में शनिवार को राइफल क्लब सभागार में जिला योजना समिति की बैठक हुई। इसमें जनपद के विकास लिए करीब छह अरब रुपये के प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया। इस दौरान उन्होंने समस्त विभागों की बिदुवार समीक्षा भी की। समाज कल्याण विभाग को पेंशन योजना में लक्ष्य के सापेक्ष वंचित एवं पीड़ित व्यक्तियों को शत प्रतिशत पेंशन देने पर बधाई दी। जिसमें दिव्यांग, विधवा, वृद्धा आदि पेंशन शामिल है।

loksabha election banner

उन्होंने बताया कि सामूहिक विवाह में जनपद ने पर्याप्त धनराशि खर्च की है। प्रधानमंत्री आवास योजना में वर्ष 2022 तक हर वंचित व आवासहीनों को पक्का मकान उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त 2022 तक हर घर को पाईप पेयजल परियोजना के माध्यम से पीने का शु़द्ध पानी भी उपलब्ध कराया जाएगा। बैठक में अनुमोदित करीब छह अरब की योजनाओं से जनपद सर्वागींण विकास की तरफ अग्रसर होगा। अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजना को बनाते समय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकर प्रस्ताव प्राप्त कर योजना बनाई जाए और मुझे भी समय-समय पर अवगत कराया जाय। भरोसा दिया कि जिले के विकास के लिए और धन की जरूरत पड़ेगी तो धन उपलब्ध कराया जाएगा। सड़क, विद्युत, अस्पताल, स्कूल, पंचायत भवनों के कार्यों को प्राथमिकता के तौर पर लेते हुए शासन को भेजे। सांसद अफजाल अंसारी, एमएलसी विशाल सिंह चंचल, एमएलसी चेतनारायन सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष आशा देवी, विधायक जमानियां सुनीता सिंह, सदर संगीता बलवंत, जंगीपुर वीरेंद्र यादव, जखनियां त्रिवेणी राम, भाजपा जिलाध्यक्ष भानू प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्यगण, एसपी डा. अरविद चतुर्वेदी, सीडीओ हरिकेश चौरसिया, अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार सिंह, अर्थ एंव संख्याधिकारी राजेश चौहान, उपजिलाधिकारी सदर सत्यप्रीय सिंह एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

-----

मॉब लिचिग से निपटने को बनेगा

सख्त कानून

- प्रभारी मंत्री ब्रजेश पाठक ने मीडिया कर्मियों से वार्ता करते हुए मॉब लिचिग को घातक बताया। कहा कि स्टेट लॉ कमीशन की रिपोर्ट पर सीएम योगी यूपी में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाना चाहते हैं। मॉब लिचिग से निपटने के लिए सख्त कानून बनेगा। स्टेट ला कमीशन की रिपोर्ट का अध्ययन किया जा रहा है। प्राविधान के तहत माब लिचिग मामलों में डीएम-एसपी भी जवाबदेह होंगे।

--- गाजीपुर : नगर पालिका चेयरमैन सरिता अग्रवाल ने गोराबाजार स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाऊस में प्रभारी मंत्री ब्रजेश पाठक को पत्रक सौंप कर नगर की समस्याओं और होने वाले विकास कार्यों से अवगत कराया। उन्होंने नगर में विकास कार्यों की सूची देते धन आवंटन का अनुरोध किया। नगर में दो नये ट्यूबवेल एवं दो मिनी ट्यूबवेल को रिबोर, नगर के सम्पूर्ण क्षेत्र में 100 हैंडपंपों को लगाने, सकलेनाबाद स्थित पहाड़ खां और पीजी कालेज स्थित पोखरे का सौंदर्यीकरण, सिटी स्कूल और टाउन हॉल के मैदान का सौंदर्यीकरण, स्टीमरघाट पर विसर्जन कुंड का निर्माण, नगर के प्रमुख रामलीला मैदान (लंका) में पर्याप्त मिट्टी भराई का आदि कार्यों का प्रस्ताव रखा। प्रभारी मंत्री ने आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसमें भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, जिला प्रभारी कौशलेंद्र सिंह पटेल, एमएलसी विशाल सिंह चंचल, विधायक अलका राय और संगीता बलवंत आदि थीं।

--------- डबडबाई आंखे लिए बैठक छोड़ गई अलका राय

: मुहम्मदाबाद भाजपा विधायक अलका राय जिला योजना की बैठक बीच में ही अचानक छोड़कर चली गईं। जाते समय उनकी आंखे डबडबा गई थीं। चर्चा थी कि बसपा सांसद अफजाल अंसारी के ठीक सामने ही अलका राय की कुर्सी लगी थीं। अपने पति व तत्कालीन विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड में सीबीआई कोर्ट द्वारा बरी किए जाने के बाद अफजाल अंसारी से संभवत पहली बार सामना हुआ था। इसे वह बर्दाश्त नहीं कर पायीं। यह देख सभी अधिकारी व जनप्रतिनिधि स्तब्ध रह गए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.