कालेज जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, चाचा घायल
संवाद सहयोगी मोदीनगर कालेज जा रहे युवक की मंगलवार दोपहर रोडवेज बस की टक्कर से मौ

संवाद सहयोगी, मोदीनगर :
कालेज जा रहे युवक की मंगलवार दोपहर रोडवेज बस की टक्कर से मौत हो गई। जबकि, उनके चाचा घायल हो गए। घटना दिल्ली-मेरठ हाईवे पर सीकरी खुर्द गेट के पास की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के स्वजन की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव कलछीना के रहने वाले कादिर का बेटा शाकिब मोदीनगर के डा. राम मनोहर लोहिया कालेज का छात्र था। वह मंगलवार को अपने चाचा दिलशाद के साथ बाइक से कालेज फीस जमा करने जा रहा था। इस बीच जब वे सीकरी खुर्द गेट से थोड़ी आगे पहुंचे। तो पीछे से आ रही अनियंत्रित रोडवेज बस ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों सड़क पर काफी दूर जा गिरे। हादसे में शाकिब की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दिलशाद घायल हो गए। आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। उधर, हादसे के बाद आरोपित चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया। एसएचओ अनीता चौहान ने बताया कि बस कब्जे में ले रखी है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित चालक की तलाश की जा रही है।
चालक की गिरफ्तारी को लेकर थाने पर हंगामा
- हादसे की सूचना मिलते ही गांव कलछीना से बड़ी संख्या में लोग मोदीनगर थाने पर जमा हो गए। वे आरोपित चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने पर हंगामा करने लगे। इस बीच उनके बीच पहुंची एसएचओ ने उन्हें समझा कर शांत किया।
Edited By Jagran