Move to Jagran APP

दो संक्रमितों की मौत, 2,436 संक्रमित ठीक हुए

जागरण संवाददाता गाजियाबाद बृहस्पतिवार को जिले के 12581 लोगों की कोरोना जांच करने पर 1

By JagranEdited By: Published: Thu, 20 Jan 2022 08:25 PM (IST)Updated: Thu, 20 Jan 2022 08:25 PM (IST)
दो संक्रमितों की मौत, 2,436 संक्रमित ठीक हुए
दो संक्रमितों की मौत, 2,436 संक्रमित ठीक हुए

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: बृहस्पतिवार को जिले के 12,581 लोगों की कोरोना जांच करने पर 1,585 संक्रमित मिले हैं। 24 घंटे में दो संक्रमितों की मौत दर्ज की गई है। स्वास्थ्य विभाग ने मरने वाले संक्रमितों की जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा 2,436 संक्रमित ठीक हुए हैं। इनमें 15 अस्पताल में रहकर ठीक हुए हैं। सक्रिय केस 8,314 से घटकर 7,446 रह गए हैं। 24 घंटे में दर्ज की गई संक्रमण दर 12.60 प्रतिशत है। 20 दिन में 20,706 नए केसों के साथ जनवरी की संक्रमण दर 12.37 प्रतिशत हो गई है। जिले में मार्च 2020 से लेकर अब तक 76,620 केस मिल चुके हैं। 78 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। उधर कोरोना जांच बढ़ने के साथ ही 15 हजार लोगों की जांच रिपोर्ट लंबित है। जिला एमएमजी अस्पताल में रोज एक हजार लोगों की जांच हो रही है। भर्ती होने के पांच घंटे बाद संक्रमित की मौत

prime article banner

आध्यात्मिक नगर डासना के रहने वाले 31 वर्षीय एक युवक की कोरोना से मौत हो गई है। युवक को रैपिड एंटीजन जांच रिपोर्ट पाजिटिव आने पर संतोष अस्पताल में 18 जनवरी को भर्ती कराया गया था। भर्ती करने के पांच घंटे बाद ही संक्रमित की मौत हो गई। जिला सर्विलांस अधिकारी डा.आरके गुप्ता का कहना है कि युवक को टीबी थी और सांस का रोगी भी था। इसके अलावा कविनगर के 79 वर्षीय एक बुजुर्ग संक्रमित की निजी कोविड अस्पताल में मौत हुई है। दोनों मौत बृहस्पतिवार को पोर्टल पर दर्ज की गई है। 20 दिन में मिले नए कोरोना केसों का विवरण

तिथि केस स्वस्थ हुए

20 जनवरी 1,585 2,436

19 जनवरी 2,041 2,531 18 जनवरी 793 2,473

17 जनवरी 1,301 2,010 16 जनवरी 2,103 1,698 15 जनवरी 1,422 1,224 14 जनवरी 1,963 395 13 जनवरी 1,680 161 12 जनवरी 1,581 184 11 जनवरी 1,679 95 10 जनवरी 1,344 69 9 जनवरी 893 41 8 जनवरी 683 25 7 जनवरी 609 05 6 जनवरी 360 07 5 जनवरी 255 00 4 जनवरी 182 14 3 जनवरी 135 09 2 जनवरी 88 11 1 जनवरी 81 03 दूसरी लहर के बाद से अब तक का विवरण माह कुल जांच केस संक्रमण दर (प्रतिशत में) जून 1,71,737 324 0.23 जुलाई 1,33,121 65 0.05 अगस्त 1,20,039 26 0.02 सितंबर 1,49,513 18 0.01 अक्टूबर 1,38,952 14 0.01 नवंबर 83,540 06 0.01 दिसंबर 1,71,316 237 1.62 जनवरी 1,67,426 20,706 12.37


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK