Move to Jagran APP

तीन महीने बाद जिले में कोरोना से मौत

जागरण संवाददातागाजियाबाद तीन महीने बाद बृहस्पतिवार को जिले में कोरोना से मौत हुई है। इस

By JagranEdited By: Published: Thu, 08 Apr 2021 05:45 PM (IST)Updated: Thu, 08 Apr 2021 05:45 PM (IST)
तीन महीने बाद जिले में कोरोना से मौत
तीन महीने बाद जिले में कोरोना से मौत

जागरण संवाददाता,गाजियाबाद : तीन महीने बाद बृहस्पतिवार को जिले में कोरोना से मौत हुई है। इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 103 हो गई है।

loksabha election banner

वैशाली सेक्टर पांच में रहने वाली अस्सी वर्षीय एक महिला 29 मार्च को संक्रमित हो गई थी। स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें कोविड एल-2 संतोष अस्पताल में भर्ती करा दिया। बुधवार देर रात को उनकी हालत खराब हो गई। सांस लेने में परेशानी होने पर महिला को वेंटिलेटर पर ले जाया गया। चिकित्सकों ने देर रात को उन्हें मृत घोषित कर दिया। संतोष अस्पताल के नोडल अधिकारी डा.मिथलेश कुमार सिंह ने बताया कि महिला पहले से ही शुगर और सांस रोग से पीड़ित थीं। वर्तमान में कोरोना के 442 सक्रिय केस हैं।

------

लापरवाही से 24 मार्च के बाद फिर नाइट क‌र्फ्यू की आई नौबत

लापरवाही बरतने का ही परिणाम है कि जिले में नाइट क‌र्फ्यू लगाना पड़ गया है। कोरोना संक्रमण की एक साल की रिपोर्ट बयां करती है कि जब-जब लापरवाही बरती गई है, तब-तब केस बढ़े हैं। होली के अवसर पर एवं शादी समारोहों में भीड़ एकत्र करने और शारीरिक दूरी का अनुपालन न करने से केस बढ़ रहे हैं।

-------

पोर्टल पर कोरोना का ग्राफ कुछ यूं चढ़कर गिरा नीचे

माह जांच संक्रमित संक्रमण दर मौत

फरवरी 5 0 0 0

मार्च 144 10 6.94 0

अप्रैल 2,597 70 2.70 2

मई 6,813 300 4.40 5

जून 9,218 1,837 19.93 51

जुलाई 72,794 3,927 5.39 6

अगस्त 81,796 3,678 4.50 4

सितंबर 1,08429 6,417 5.92 9

अक्टूबर 1,20,985 4,870 4.03 7

नवंबर 1,16,399 4,822 4.14 10

दिसंबर 1,01496 3,034 2.99 8

----------

वर्ष 2021

जनवरी 67,847 501 0.74 0

फरवरी 57,779 179 0.31 0

मार्च 48,306 226 0.47 0

अप्रैल 20,115 410 1.41 1

कुल 8,96,608 30,570 4.16 103

---------

नोट: 2,852 केस अन्य जिलों को ट्रांसफर किए गए

---------

इधर भी गौर करें

तिथि कुल संक्रमित

03 मार्च, 20 01

24 मार्च 20 03

11 जून, 20 1,000

09 सितंबर, 20 10,000

05 नवंबर, 20 20,000

23 मार्च, 21 27,019

24 मार्च 21 27,025

8 अप्रैल 21 27,716

------

अब तक कुल हुए संक्रमित- 27,716

अब तक कुल स्वस्थ हए लोग-27,165

सक्रिय केस- 442

अब तक हुई संक्रमितों की मौत- 103

अब तक हुई कुल कोरोना की जांच-8.96 लाख

-------

16 जनवरी से अब तक के वैक्सीनेशन का विवरण

कैटेगरी लक्ष्य पहली डोज दूसरी डोज

स्वास्थ्यकर्मी 29,467 23,692 14,094

फ्रंट लाइन वर्कर 22,579 14,708 7,806

45 वर्ष से ऊपर 8,11,314 1,40,087 2178

--------

जिले में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। नाइट क‌र्फ्यू के जरिये संक्रमण रोकथाम का प्रयास तेज कर दिया गया है। बाहर से आने वालों की विशेष निगरानी शुरू कर दी गई है। अधिक लोगों को कोरोनारोधी टीका लगवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। मास्क लगाना और शारीरिक दूरी का पालन करना अनिवार्य है। इसको लेकर सख्ती शुरू कर दी गई है। नए स्ट्रेन के लक्षणों में बुखार, खांसी, जुकाम और जी मिचलाना शामिल है।

- डा. एनके गुप्ता, सीएमओ


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.