बारिश से संतोषजनक स्थिति में प्रदूषण
जागरण संवाददाता साहिबाबाद चक्रवात टाक्टे के कारण गाजियाबाद में मंगलवार से रोजाना बारिश्

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद :
चक्रवात टाक्टे के कारण गाजियाबाद में मंगलवार से रोजाना बारिश हो रही है। इससे प्रदूषण का स्तर संतोषजनक स्थिति में बना हुआ है। बारिश बंद होते ही प्रदूषण का स्तर बढ़ जाएगा।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी आंकड़े देखें तो शनिवार को गाजियाबाद का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) 85 दर्ज किया गया। शुक्रवार रात हुई झमाझम बारिश से प्रदूषण का स्तर संतोषजनक स्थिति में बना हुआ है। मंगलवार से रोजाना बारिश हो रही है। इससे प्रदूषण के स्तर में गिरावट आई है। मंगलवार को गाजियाबाद का एक्यूआइ 112, बुधवार को 76, बृहस्पतिवार को 46 और शुक्रवार को 64 दर्ज किया गया था। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी उत्सव शर्मा का कहना है कि बारिश बंद हुई तो प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगेगा। ऐसे में लोग कूड़ा न जलाएं, खुले में निर्माण सामग्री न रखें, कम से कम वाहन व जनरेटर चलाएं, धूल न उड़ाएं। अन्यथा प्रदूषण का स्तर बढ़ जाएगा।
गाजियाबाद में शुक्रवार आधी रात के बाद झमाझम बारिश हुई। शनिवार को गाजियाबाद का अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Edited By Jagran