फोटो - 12 जीपीएस - 6
- विद्युत उपकेंद्र अर्थला में हुई मरम्मत
- लंबी कटौती से लोगों के इनवर्टर भी हुए फेल
- नौ कॉलोनियों में हुई कटौती
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : विद्युत उपकेंद्र अर्थला में रविवार को मरम्मत कार्य हुआ। इस कारण उपकेंद्र से जुड़ीं नौ कॉलोनियों में सात घंटे बत्ती गुल रही। लंबी कटौती की वजह से लोगों के इनवर्टर भी फेल हो गए।
विद्युत उपकेंद्र अर्थला से संजय कॉलोनी, डबास रोड, मीठा कुआं, अर्थला, खारा कुआं, आनंद औद्योगिक क्षेत्र, आंबेडकर कॉलोनी, बंसल व बालाजी क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति होती है। उपकेंद्र के वैक्यूम सर्किट ब्रेकर ज्यादा पुराने हो चुके थे। गर्मी में ओवर लोड होने पर फॉल्ट की समस्या होती थी। लोगों को आए दिन बिजली कटौती की समस्या झेलनी पड़ती थी। समस्या को दूर करने के लिए रविवार को सुबह नौ से शाम चार बजे तक उपकेंद्र पर मरम्मत का काम किया गया। वैक्यूम सर्किट ब्रेकर और जंफर बदले गए। इस वजह से इस दौरान सात घंटे क्षेत्र की बत्ती गुल रही। हालांकि इसकी पूर्व में विद्युत निगम में सूचना जारी की थी। वहीं, स्थानीय निवासियों ने बताया कि लंबी कटौती होने से काफी परेशानी हुई। उप मंडल अधिकारी प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि उपकेंद्र पर मरम्मत कार्य की वजह से कटौती हुई। इसकी पूर्व में सूचना जारी की गई थी।
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
1952 से 2019 तक इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की हर जानकारी के लिए क्लिक करें।