मदद के बहाने युवती ने महिला इंजीनियर का बदला कार्ड, एक लाख ठगे
जागरण संवाददाता साहिबाबाद शालीमार गार्डन में एक युवती ने मदद करने के बहाने महिला इं

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : शालीमार गार्डन में एक युवती ने मदद करने के बहाने महिला इंजीनियर का एटीएम कार्ड बदलकर करीब एक लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़िता ने मामले की साहिबाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
साफ्टवेयर इंजीनियर ज्योति झा परिवार के साथ विवेकानंद एन्क्लेव शालीमार गार्डन में रहती हैं। वह पास के एक एटीएम बूथ में रुपये निकालने गईं। पांच सौ रुपये निकालकर वह घर की ओर बढ़ीं। इस दौरान उनके पीछे खड़ी युवती ने उन्हें रोक लिया। उनसे कहा कि उनका कार्ड अब तक एग्जिट नहीं हुआ है। वह एटीएम बूथ में पहुंचीं। इस दौरान उस युवती ने मदद के बहाने उनका एटीएम कार्ड बदल लिया। घर पहुंचने पर खाते से करीब एक लाख रुपये निकलने का संदेश आने पर उन्हें इसकी जानकारी हुई। उन्होंने इसकी थाने में शिकायत दी। थाना प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र चौबे ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की गई है।
Edited By Jagran