Move to Jagran APP

जिले में नौ क्वारंटाइन सेंटर किए गए चालू

जागरण संवाददाता गाजियाबाद कोरोना के केस बढ़ने के साथ ही संक्रमितों के उपचार के लिए ज

By JagranEdited By: Published: Thu, 08 Apr 2021 07:46 PM (IST)Updated: Thu, 08 Apr 2021 07:46 PM (IST)
जिले में नौ क्वारंटाइन सेंटर किए गए चालू
जिले में नौ क्वारंटाइन सेंटर किए गए चालू

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : कोरोना के केस बढ़ने के साथ ही संक्रमितों के उपचार के लिए जहां 17 निजी कोविड अस्पतालों का संचालन शुरू कर दिया गया है वहीं पर कोरोना संदिग्ध मरीजों के लिए नौ क्वारंटाइन सेंटर बना दिए गए हैं। इन केंद्रों में 958 बेड की व्यवस्था की गई है। 17 निजी अस्पतालों में 200 आईसीयू समेत दो हजार बेडों का इंतजाम किया गया हैं। वर्तमान में 800 बेड के कोविड एल-3 और 118 बेड के कोविड एल-2 में संक्रमितों को भर्ती किया जा रहा था। जिले में करीब तीन हजार बेड कोविड मरीजों के लिए आरक्षित रखे जाएंगे, जिसमें 250 बेड आइसीयू और वेंटिलेटर युक्त होंगे।

loksabha election banner

------

क्वारंटाइन सेंटरों का विवरण

सूर्या अस्पताल मुरादनगर, आरकेजीआइटी कालेज मेरठ रोड, आवास विकास परिषद का अतिथि गृह ट्रोनिका सिटी, जनहित इंस्टीट्यूट दुहाई, हाइटेक इंस्टीट्यूट इंद्रगढ़ी, एबीईएस कालेज लालकुआं, ग्लोबल ला कालेज डासना, आरडी इंजीनियरिग कालेज दुहाई, आइडियल इंस्टीट्यूट गोविदपुरम

------

कोरोना मरीजों के उपचार का इंतजाम

अस्पताल स्तर कुल बेड आक्सीजन युक्त आइसीयू वेंटिलेटर एचएफएनसी

जिला संयुक्त अस्पताल एल-2 118 118 20 20 04

संतोष अस्पताल एल-2,3 800 211 20 13 03

17 निजी अस्पताल एल-2,3 970 970 183 78 14

-----

कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए सरकारी एवं निजी कोविड अस्पतालों का संचालन शुरू कर दिया गया है। वर्तमान में संयुक्त अस्पताल में पांच, संतोष अस्पताल में 17 और 17 निजी अस्पतालों के 37 फीसद बेडों पर संक्रमित को भर्ती करते हुए उपचार किया जा रहा है। नौ क्वारंटाइन सेंटर बना दिए गए हैं।

-डा. एनके गुप्ता, सीएमओ


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.