UP Chunav 2022: भाजपा में बगावत, अजय शर्मा ने खोला मोर्चा
फेसुबक पर उन्होंने अपना दर्द बयान करते हुए पार्टी के बड़े नेताओं पर आवाज दबाने का आरोप लगाते हुए पोस्ट साझा की है। अजय शर्मा बड़ा निर्णय की धमकी दी है। दैनिक जागरण ने उनसे बातचीत की तो वह बोले कल फैसला लेंगे।

गाजियाबाद [आयुष गंगवार]। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए गाजियाबाद में उम्मीदवारों की घोषणा से पहले ही भाजपा के राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक अजय शर्मा ने बगावत कर दी है। फेसुबक पर उन्होंने अपना दर्द बयान करते हुए पार्टी के बड़े नेताओं पर आवाज दबाने का आरोप लगाते हुए पोस्ट साझा की है। अजय शर्मा ने बड़े निर्णय की धमकी दी है। दैनिक जागरण ने उनसे बातचीत की तो वह बोले, कल फैसला लेंगे। अजय शर्मा साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र से दावेदारी कर रहे हैं।
बृहस्पतिवार शाम को एक निजी चैनल ने गाजियाबाद की पांचो सीटों पर सिटिंग विधायकों को ही भाजपा की ओर से टिकट दिए जाने की खबर चलाई थी। साहिबाबाद से सुनील शर्मा, शहर से अतुल गर्ग, मुरादनगर से अजित पाल त्यागी, मोदीनगर से डा. मंजू शिवाच और लोनी से नंद किशोर गुर्जर का नाम था। साहिबाबाद से अपना पत्ता कटने की आशंका से सहमे अजय शर्मा ने बिना किसी देरी के फेसबुक पर अपना दर्द बयां कर दिया। उन्होंने टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने के भी संकेत दिए हैं।
बता दें कि जिले में पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान होगा। इसके लिए शुक्रवार सुबह 11 बजे से नामांकन शुरू हो जाएंगे। जिला प्रशासन ने नामांकन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए तैयारी पूरी कर ली है। बुधवार को कलक्ट्रेट के अंदर आने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग की गई, ताकि तय संख्या से अधिक लोग प्रत्याशी के साथ नामांकन कक्ष में न जाएं। दोपहर तीन बजे तक प्रत्याशी नामांकन कर सकेंगे। कलक्ट्रेट के अंदर 14 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। अपर जिलाधिकारी प्रशासन विपिन कुमार ने बताया कि कचहरी से कलक्ट्रेट की ओर आने वाले दोनों रास्तों पर बैरिकेड लगा दिए गए हैं।
Edited By Prateek Kumar