Move to Jagran APP

Lockdown 2021 Extension: गाजियाबाद में बढ़ा लॉकडाउन, जानिये- पाबंदियों और राहत के बारे में

Ghaziabad Lockdown Guidelines उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शनिवार को जारी आदेश के मुताबिक प्रदेश में आगामी 31 मई तक लॉकडाउन प्रभावी रहेगा। 31 मई तक बढ़ाए गए लॉकडाउन के दौरान गाजियाबाद में प्रतिबंध पूर्व की तरह ही हैं।

By Jp YadavEdited By: Published: Sat, 22 May 2021 09:01 PM (IST)Updated: Sun, 23 May 2021 07:34 AM (IST)
Lockdown 2021 Extension: गाजियाबाद में बढ़ा लॉकडाउन, जानिये- पाबंदियों और राहत के बारे में
Ghaziabad Lockdown Guidelines: गाजियाबाद में 31 मई तक जारी रहेगा लॉकडाउन, जानें- छूट के लिए नियम और गाइडलाइन

गाजियाबाद, ऑनलाइन डेस्क। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण पर पूरी तरह से काबू पाने के मकसद से गाजियाबाद, नोएडा-ग्रेटर नोएडा और हापुड़ समेत प्रदेशभर में लॉकडाउन बढ़ा दिया है। यूपी सरकार द्वारा शनिवार को जारी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आदेश के मुताबिक, प्रदेश में आगामी 31 मई तक लॉकडाउन प्रभावी रहेगा। 31 मई तक बढ़ाए गए लॉकडाउन के दौरान गाजियाबाद में प्रतिबंध पूर्व की तरह ही हैं। मसलन, लोगों का बेवजह अपने घरों से निकला मना है और ऐसा करने पर जुर्माना लगाया जाएगा। यूपी सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देश के मुताबिक, मास्क नहीं लगाने पर पहली बार में 1000 रुपये तो दूसरी बार में यही लापरवाही बरतने पर 10,000 जुर्माना वसूला जाएगा। इसी के साथ गाजियाबाद में धारा-144 भी लागू है, ऐसे में सार्वजनिक स्थलों पर 5 से अधिक लोगों के साथ रहने पर मनाही है।

prime article banner

गाजियाबाद जिले के अधिकारियों के मुताबिक, 31 मई तक बढ़ाए गए लॉकडाउन के दौरान केवल जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को ही आवागमन की छूट है। बेवजह घरों से बाहर निकले लोग कार्रवाई के दायरे में होंगे। ऐसे में लोगों का आगाह किया जाता है कि वे बेवजह घरों से बाहर न निकलें। अधिकारियों के मुताबिक, इस दौरान जरूरी सामान की दुकानें खुली रहेंगी, जिससे कि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

इन चीजों का रखें ध्यान

  • जरूरी सेवाओं के लिए घरों से निकले लोगों वजह बतानी होगी।
  • गर्भवती महिलाओं को अस्पताल जाने की छूट है।
  • कोरोना का टेस्ट करवाने जा सकेंगे।
  • टीका लगवाने वालों को भी छूट है
  • बिना वजह घरों से न निकलें
  • अगर जरूरी काम से घर से निकलें तो मास्क अनिवार्य रूप पहनें
  • शहर की सड़कों पर बिना काम न घूमें, भारी जुर्माना लगाया जाएगा।
  • कर्मचारियों को फैक्ट्री की ओर से जारी पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य
  • दवा, दूध, सब्जी व किराना दुकानें सुबह सात से रात आठ बजे तक खुलेंगी
  • दवा, दूध, सब्जी व किराना दुकानें सुबह सात से रात आठ बजे तक नियमों के अनुपालन में खुलेंगी।

इन्हें मिली राहत

  • दूध
  • किराने की दुकान
  • मेडिकल शॉप
  • सीएनजी स्टेशन
  • पेट्रोल पंप
  • आवश्यक सेवा व औद्योगिक गतिविधियां रहेंगी जारी, लेकिन तय समय तक

यहां पर बता दें कि गाजियाबाद जिले में कोरोना वायरस धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है। शनिवार को जिले में कोरोना के केवल 187 नए केस मिले हैं। राहत की बात यह है कि मार्च 2020 से लेकर अब तक लगभग 14 महीने में जिले में कुल संक्रमित होने वाले 53 हजार लोगों के सापेक्ष 51,215 लोगों ने कोरोना का हराया है। पिछले 24 घंटे में ही 1,218 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना की दूसरी लहर अप्रैल में शुरू हुई थी तो स्वस्थ होने वालों की संख्या केवल 26 हजार थी। करीब दो महीने में 24 हजार लोगों ने कोरोना को हराया है। इनमें से घर पर रहकर ठीक होने वालों की संख्या अधिक है।अब कुल सक्रिय केसों की संख्या 2,259 रह गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 53,150 पर पहुंच गई है। शनिवार को आठ कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की मौत की संख्या 413 पर पहुंच गई है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.