Move to Jagran APP

IN PICS Ghaziabad Panchayat Chunav 2021: मतदाताओं में दिखा उत्साह, बुजुर्ग व दिव्यांगों ने भी डाला वोट

अफजलपुर की रहने वाली एकतमा कहती हैं कि पहली बार मतदान करने का मौका मिला है। बहुत ही सोच समझ कर अपने मत का प्रयोग किया है। लोगों को किसी भी लालच में ना आकर अच्छे प्रत्याशी को चुनना चाहिए तभी गांव का विकास होगा।

By Mangal YadavEdited By: Published: Thu, 15 Apr 2021 05:18 PM (IST)Updated: Thu, 15 Apr 2021 05:18 PM (IST)
IN PICS  Ghaziabad Panchayat Chunav 2021: मतदाताओं में दिखा उत्साह, बुजुर्ग व दिव्यांगों ने भी डाला वोट
बेगमाबाद प्राथमिक विद्यालय, मोदीनगर के मतदान केंद्र में लगी मतदाताओं की कतार।

गाजियाबाद, जेएनएन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नए मतदाताओं में लेकर खासा उत्साह देखा गया। पहली बार मताधिकार पाने वाले नवयुवक-नवयुवतियां सुबह ही मतदान केंद्रों पर पहुंच गईं। गांव व क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था और विकास के नाम पर मतदान किया। लोनी के टीला शाहबाजपुर के रहने वाले 18 वर्षीय विनोद का नाम इस बार मतदाता सूची में है। उन्होंने बताया कि सुबह 6:30 बजे वह मतदान के लिए तैयार हो गए। उनकी मां ने कहा कि पहले मतदान कर आओ, फिर नाश्ता करना। उन्होंने कहा कि मतदान के लिए वह लाइन में लगे हैं।

loksabha election banner

वहीं, गनौली की रहने वाली प्रियंका ने बताया कि उन्हें जब पता चला कि इस बार वह भी मतदाता बन गई हैं, तो काफी खुशी हुई। उसी समय सोच लिया कि गांव में शिक्षा का स्तर सुधारने और विकास करने वाले प्रत्याशी को वोट देंगी। निठौरा की रहने वाली मोनिका बैसोया भी पहली बार मतदाता बनी हैं। उन्होंने कहा कि मतदान करना हमारा अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी है। हम अच्छा जनप्रतिनिधि चुनेंगे, तभी गांव का विकास होगा।

मसूरी में भी मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया। ट्राई साइकिल से पहुंचे कई दिव्यांगों ने भी वोट डाला।

टीला शहबाजपुर गांव में 105 वर्षीय श्रीराम ने भी मतदान किया। उनका पोता उन्हें लेकर मतदान केंद्र लेकर आया था।

वहीं कंपोजिट विद्यालय निठोरा में दिव्यांग रतन पाल ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान केंद्र के गेट पर रतन पाल की थर्मल स्क्रीनिंग कर मतदान कर्मियों ने उन्हें मास्क दिया।

वहीं, मुरादनगर स्थित प्राथमिक विद्यालय जलालपुर में मतदाताओं की लंबी लाइनें देखी गई। यहां पर मतदाताओं ने शारीरिक दूरी के नियमों का पालन नहीं किया।

बता दें कि कोरोना काल में जिले में पहली बार कोई चुनाव हुआ है। पंचायत चुनाव के तहत बनाए गए नौ सौ से अधिक बूथों पर मास्क लगाकर महिला एवं पुरुषों ने मतदान किया। प्रत्येक बूथ पर सैनिटाइजर का इंतजाम किया गया। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही मतदान केंद्र पर वोटर को प्रवेश दिया गया। बूथों पर आक्सीमीटर एवं ग्लवस भी पहली बार रखे गए। सबसे बाद में संक्रमित के मतदान के लिए पीपीई किट की भी व्यवस्था की गई। स्वास्थ्य विभाग की एक सर्विलांस टीमों ने भी बूथों पर निगरानी रखी।

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली से सटे गाजियाबाद में नाइट कर्फ्यू की अवधि में बढ़ोतरी, बरती जाएगी सख्ती

 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.