Move to Jagran APP

कामयाबी: गाजियाबाद पुलिस ने 12 घंटे में 143 अपराधियों को किया गिरफ्तार

गाजियाबाद पुलिस ने बीते 12 घंटे के दौरान 143 क्रिमिनलों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

By Prateek KumarEdited By: Published: Sun, 17 Nov 2019 03:48 PM (IST)Updated: Sun, 17 Nov 2019 04:04 PM (IST)
कामयाबी: गाजियाबाद पुलिस ने 12 घंटे में 143 अपराधियों को किया गिरफ्तार
कामयाबी: गाजियाबाद पुलिस ने 12 घंटे में 143 अपराधियों को किया गिरफ्तार

गाजियाबाद, एएनआइ। गाजियाबाद पुलिस ने बीते 12 घंटे के दौरान 143 क्रिमिनलों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। जिले में बढ़ते आतंक को देखते हुए पुलिस काफी ज्‍यादा सतर्क है। लगातार छापेमारी और गश्‍त हो रही है जिसके कारण पुलिस लगातार अपराधिक गतिविधियों पर नजर रख रखी है।

prime article banner

चल रहा ऑपरेशन 'ऑल आउट'

गाजियाबाद के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि हमलोगों ने ऑपरेशन 'ऑल आउट' चलाया है। इसी के मद्देनजर 200 अपराधियों की लिस्‍ट तैयार की गई थी जिन्‍हें गिरफ्तार करना है। यह लिस्‍ट हर पुलिस स्‍टेशन के हिसाब से तैयार किए गए हैं। इसके लिए पुलिस की टीम तैयार की गई है।

साहिबाबाद में गिरफ्तार हुए नौ सट्टेबाज

बता दें कि साहिबाबाद थाना पुलिस ने शुक्रवार रात गरिमा गार्डन से नौ सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया था। उनके कब्जे से 11,490 रुपये, चार मोबाइल, दो सट्टा डायरी व दो पेन बरामद हुए। पुलिस क्षेत्रधिकारी साहिबाबाद डॉ. राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि शुक्रवार रात करीब नौ बजे पुलिस ने सी 24/सी-दो से नौ सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया।

पैसे का लालच देकर लेते थे झांसे में 

गिरप्तार सट्टेबाजों की पहचान आकिल, रशीद, अखिलेश, तारिक, युसुफ, इदरीश, ओमप्रकाश, सोनू निवासीगण साहिबाबाद और अमन निवासी अलीगढ़ के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि सट्टेबाज लोगों को लालच देकर उनसे सट्टा के लिए रुपया लगवाते थे। रुपया एकत्र कर रखा जाता था। सट्टा का नंबर आने पर जीतने वाले को रुपया दिया जाता था। बचे हुए रुपयों को आपस में बांट लेते थे।

2022 तक देश के सभी मेडिकल कॉलेजों को करना होगा ये बड़ा बदलाव, नहीं तो लग जाएगा ताला

होटल में विदेशी महिला की संदिग्ध हालात में मौत, पुलिस छानबीन में जुटी

दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्‍लिक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.