Move to Jagran APP

Ghaziabad Coronavirus: गाजियाबाद में अब तक के सारे रिकार्ड टूटे, 24 घंटे में मिले 532 कोरोना संक्रमित

राजनगर एक्सटेंशन की अजनारा इंटीग्रीटी सोसायटी में 33 केस मिलने के बाद बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन में हड़कंप मच गया। अपार्टमेंट आनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज त्यागी ने डीएम और सीएमओ को पत्र भेजकर सोसायटी को सील करने का अनुरोध किया।

By Prateek KumarEdited By: Published: Thu, 15 Apr 2021 05:34 PM (IST)Updated: Thu, 15 Apr 2021 05:34 PM (IST)
Ghaziabad Coronavirus: गाजियाबाद में अब तक के सारे रिकार्ड टूटे, 24 घंटे में मिले 532 कोरोना संक्रमित
15 अप्रैल 2020 को केवल एक केस मिला था।

गाजियाबाद [मदन पांचाल]। जिले में कोरोना संक्रमण दर में अब तेजी से वृद्धि हो रही है। पिछले 24 घंटे में गाजियाबाद में रिकार्ड तोड़ 532 संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है। इससे पहले सबसे अधिक केस सितंबर 2020 को 337 मिले थे। 15 अप्रैल 2020 को जिले में केवल एक नया केस सामने आया था। इस महीने में संक्रमण दर तीन फीसद के करीब पहुंच गई है। अप्रैल महीने में अब तक 2072 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। 15 दिन के भीतर ही संक्रमण दर 0.69 से सीधे 2.80 फीसद पर पहुंच गई है। चिंता की बात यह है कि रिकवरी रेट बढ़ने की जगह घट रहा है। मार्च में रिकवरी रेट 98.51 फीसद था जो अब घटकर 93.77 फीसद पर आ गया है।

loksabha election banner

33 केस मिलने पर अजनारा इंटीग्रीटी सोसायटी सील

राजनगर एक्सटेंशन की अजनारा इंटीग्रीटी सोसायटी में 33 केस मिलने के बाद बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन में हड़कंप मच गया। अपार्टमेंट आनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज त्यागी ने डीएम और सीएमओ को पत्र भेजकर सोसायटी को सील करने का अनुरोध किया। सूचना के तुरंत बाद प्रशासन हरकत में आया और दोपहर को सोसायटी को सिटी मजिस्ट्रेट विपिन कुमार द्वारा सील कर दिया गया। सोसायटी के दो टावरों में पांच-पांच लोग संक्रमित पाए गए हैं। सोसायटी को कंटेनमेंट जाेन बनाते हुए सर्विलांस का कार्य तेज कर दिया गया है।

लैब के पांच लैब टेक्नीशियन संक्रमित

जिला एमएमजी अस्पताल में संचालित आरटी-पीसीआर लैब के पांच लैब टेक्नीशियन संक्रमित हो गए हैं। इसके चलते जांच का कार्य प्रभावित हो गया है। सभी का होमआइसोलेशन में उपचार किया जा रहा है। लैब को संभाल रहीं विज्ञानी सुरभि एवं निधि का सैंपल भी जांच के लिए लगा दिया गया है। 15 अगस्त से शुरू हुई लैब में अब तक एक लाख 17 हजार लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। जिला महिला अस्पताल की दो चिकित्सक,एक वार्ड ब्याय भी संक्रमित हो गया है।

16 सितंबर 2020 को मिले थे 337 संक्रमित

जिले में 24 घंटे में सबसे अधिक 532 कोरोना के केस मिले हैं। 33 केस मिलने पर अजनारा इंटीग्रीटी सोसायटी को सील कर दिया गया है। कांटेक्ट ट्रेसिंग टीमों की संख्या छह से बढ़ाकर 12 कर दी गईं हैं। एक संक्रमित के 25 कांटेक्ट ट्रेस करने के निर्देश दिए गए हैं। आरआर टीमों की संख्या नौ कर दी गई है। सर्विलांस के लिए पांच अतिरिक्त टीमें लगा दी गई है। अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। बिना मास्क लगाए कतई घर से न निकलें। शारीरिक दूरी पालन करें। शादी विवाह या अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों में जाने से बचें।

डा. आर के गुप्ता,जिला सर्विलांस अधिकारी

माह संक्रमण दर रिकवरी रेट

नवंबर 2020 4.14 93.00

दिसंबर 2020 2.99 98.00

जनवरी 2021 0.74 99.22

फरवरी 2021 0.31 99.40

मार्च 2021 0.69 98.51

अप्रैल 2021 2.80 93.77

अप्रैल में मिले यूं बढ़े संक्रमण के नए केस

  • तिथि संक्रमित
  • 1अप्रैल 19
  • 5अप्रैल 46
  • 8अप्रैल 108
  • 9 अप्रैल 73
  • 10 अप्रैल 159
  • 11अप्रैल 155
  • 12अप्रैल 187
  • 13 अप्रैल 199
  • 14 अप्रैल 277
  • 15 अप्रैल 532

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.