Move to Jagran APP

Corona vaccine को लेकर जगी भारत की सबसे बड़ी उम्मीद, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- 2 से 3 माह में कर देंगे लॉन्च

वैक्सीन का तीसरे फेज का ट्रायल शुरू हो गया है। उम्मीद है कि आने वाले 2-3 माह में हम इसे लॉन्च कर देंगे। यह कहना है कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन का।

By Prateek KumarEdited By: Published: Sun, 23 Aug 2020 06:15 AM (IST)Updated: Sun, 23 Aug 2020 06:15 AM (IST)
Corona vaccine को लेकर जगी भारत की सबसे बड़ी उम्मीद, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- 2 से 3 माह में कर देंगे लॉन्च
Corona vaccine को लेकर जगी भारत की सबसे बड़ी उम्मीद, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- 2 से 3 माह में कर देंगे लॉन्च

गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। कोरोना का पहला केस सात जनवरी को आया था और अगले ही दिन हमने कोरोना के खिलाफ नीति बना ली थी। अब वैक्सीन का तीसरे फेज का ट्रायल शुरू हो गया है। उम्मीद है कि आने वाले 2-3 माह में हम इसे लॉन्च कर देंगे। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एनडीआरएफ की भूमिका अहम रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने शनिवार को कमला नेहरूनगर स्थित 8वीं वाहिनी एनडीआरएफ में बने 10 बेड के कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन कर ये बातें कहीं।

loksabha election banner

एनडीआरएफ कर्मियों के साथ किया पौधारोपण

इस दौरान डीजी एनडीआरएफ एसएन प्रधान और डीजी सीएसआइआर शेखर सी मांडे मौजूद रहे। उद्घाटन के बाद डॉ. हर्षवर्धन ने एनडीआरएफ कर्मियों के साथ पौधारोपण भी किया। उन्होंने कहा कि ऐसा अस्पताल बनाने वाली यह पहली बटालियन है। जल्द ही ऐसे अस्पताल अन्य 13 बटालियन में भी बनाए जाएंगे।

अस्पताल आसानी से आपदा प्रभावित क्षेत्र में ले जाकर दोबारा स्थापित किया जा सकता

आपदा क्षेत्र में स्थापित कर सकेंगे अस्पताल इस दौरान कमांडेंट पीके श्रीवास्तव ने बताया कि सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट, रुड़की के सहयोग से बने अस्पताल की क्षमता 20 बेड की है। अस्पताल का डिजाइन इस प्रकार तैयार किया है कि आसानी से आपदा प्रभावित क्षेत्र में ले जाकर इसे दोबारा स्थापित किया जा सकता है। लेवल-1 के इस अस्पताल में एनडीआरएफ कर्मी व उनके परिवारजनों का इलाज किया जाएगा।

623 क्षेत्रों में 14 दिनों में नहीं मिला कोई कोरोना संक्रमित

बता दें कि कोरोना पर काबू पाने में सफलता मिल रही है। जिले में 623 ऐसे क्षेत्र चिह्नित किए गए हैं, जहां बीते 14 दिनों में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने इन्हें ऑब्जरवेशन जोन घोषित किया गया है। यहां विशेष निगरानी की व्यवस्था की जा रही है।

अब हर क्षेत्र में जाएंगी सर्विलांस टीमें

अभी केवल कंटेनमेंट जोन में घर-घर सर्विलांस टीमें भेजी जा रही थीं। जिलाधिकारी ने बताया कि अब सभी क्षेत्रों में इन टीमों को भेजा जाएगा। जिले में इस समय 862 टीमें सर्विलांस अभियान में लगी हुई हैं। इन टीमों को सुबह-शाम रिपोर्ट देनी होगी। एकीकृत कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर से इन टीमों की निगरानी की जाएगी।

आइएलआइ और सारी लक्षण वाले व्यक्तियों की पहचान पर जोर

शनिवार रात को विकास भवन सभागार स्थित एकीकृत कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर में जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री के निर्देश के पर कोरोना की रोकथाम में लगे अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसमें स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों से घर-घर चल रहे सर्वे की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सर्वे कर रही टीमों को सभी संदिग्ध व्यक्ति, आइएलआइ और सारी के लक्षणों वाले व्यक्तियों की पहचान करने की कोशिश करनी चाहिए। उ️नमें से किसी की परीक्षण रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उ️सके संपर्क में आए व्यक्तियों का कोविड टेस्ट 24 घंटे के भीतर कराना सुनिश्चित किया जाए। उ️न्होंने सभी एसीएमओ और डिप्टी सीएमओ के कार्यों की समीक्षा भी की। उ️न्हें निर्देशित किया कि संक्रमित मिल रहे व्यक्तियों को बिना देरी करे कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जाए या फिर आरआरटी (रैपिड रिस्पांस टीम) द्वारा उ️न्हें होम आइसोलेट कराया जाए। कोविड अस्पतालों में होने वाली सभी मौतों का विश्लेषण करने को भी कहा है।

95113 व्यक्तियों का हुआ एंटीजन टेस्ट

कोरोना काल में जिला प्रशासन ने एकीकृत कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर के माध्यम से समस्याओं का निस्तारण करने में सफलता हासिल की है। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में किए गए प्रयासों से बेहतर नतीजे मिले हैं। टेस्टिंग पर ध्यान दिया गया है। अब तक 5113 व्यक्तियों का एंटीजन टेस्ट, 70️110️ व्यक्तियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जा चुका है। समय से इलाज मिलने पर 7126 कोरोना संक्रमितों में से 5917 मरीज ठीक हो चुके हैं।

वर्तमान में 1142 सक्रिय मरीज हैं। 67 मरीजों की कोरोना से मृत्यु हुई है। तत्काल मेडिकल सुविधा देने के लिए 10️8 हेल्पलाइन की एंबुलेंस लगाई गई हैं। चार सरकारी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए 130️4 बेड और दस प्राइवेट अस्पताल में 58 बेड का इंतजाम किया गया। 269 कोरोना संक्रमितों को होम आइसोलेट किया गया है। मरीजों से फोन व वीडियो कॉल के माध्यम से हालचाल लिया जा रहा है।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.