Move to Jagran APP

CM Yogi in Ghaziabad : योगी का बड़ा एलान, कहा- लाॅकडाउन के कारण स्ट्रीट वेंडरों को मिलेगी सहायता राशि

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद पहुंचे यहां पर वह कोरोना की रोकथाम के लिए चर्चा कर अधिकारियों को निर्देश दिए। इससे पहले सीएम नोएडा में थे। वहां पर उन्होंने बताया कि यूपी में कोरोना की रफ्तार काफी कम हो गई है।

By Prateek KumarEdited By: Published: Sun, 16 May 2021 07:06 PM (IST)Updated: Sun, 16 May 2021 08:59 PM (IST)
CM Yogi in Ghaziabad : योगी का बड़ा एलान, कहा- लाॅकडाउन के कारण स्ट्रीट वेंडरों को मिलेगी सहायता राशि
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद पहुंचे।

गाजियाबाद, जागरण टीम। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद पहुंच कर कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। यहां पर वह अधिकारियों संग कोरोना की रोकथाम के लिए चर्चा की।  इससे पहले सीएम नोएडा में थे। वहां पर उन्होंने बताया कि यूपी में कोरोना की रफ्तार काफी कम हो गई है। सरकार हर स्तर पर कोरोना को कम करने के लिए प्रयास कर रही है। इधर एक सूचना मिली है कि सीएम से मिलने के लिए एक रिटायर फौजी पहुंचा जो मीडिया सेंटर में गलत तरीके से घुस गया। इस पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया है एवं पूछताछ कर रही है।

loksabha election banner

सीएम ने कहा ब्लैक फंगस से बचें

  • भोवापुर गांव में लोगों की जागरूकता से हालात सुधरे
  • प्रदेश में 72 हजार निगरानी समितियां जुड़ी हैं
  • टीम मौके पर जाकर एंटीजन टेस्ट करती है, जिससे बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं
  • राज्य सरकार को केंद्र का पूरा सहयोग मिल रहा
  • हर गरीब को प्रति यूनिट 5 किलो राशन
  • अगले तीन माह तक गरीबों को निशुल्क राशन मिलेगा, जिससे करीब 17 करोड़ को फायदा होगा
  • कर्फ्यू के कारण प्रभावित स्ट्रीट वेंडर, मोची, धोबी आदि को प्रतिमाह 1000 रुपये मासिक भत्ता जिससे करीब 1 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा
  • सीएम ने कहा हम लड़ाई को जीतेंगे इस जंग में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका
  • बीमारी से जुड़े लोग घर से न निकले
  • अपनी मर्जी से स्टेरायड लेने वालों को ब्लैक फंगस हो रहा
  • गाजियाबाद शहर में ऑक्सीजन के 9 प्लांट स्वीकृत

यह है गाजियाबाद में कोरोना ताजा हाल

बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमण दर में भारी गिरावट आ रही है। 18 फीसद से सीधे 14 फीसद पर संक्रमण दर आ गई है। इसके साथ ही रिकवरी रेट 82 से सीधे 90 फीसद पर पहुंच गई है। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोरोना को लेकर अब डरने की जरूरत नहीं हैं। जिला सेफ जोन में आ गया है। खास बात यह है विगत 24 घंटे के भीतर जिले के 898 लोगों ने कोरोना को हराया है। इनमें से 896 संक्रमित घर रहकर ठीक हुए हैं। स्वस्थ होने वालों की संख्या में 46,560 पर पहुंच गई है। दो सरकारी कर्मचारियों समेत 527 नए संक्रमित मिले हैं। कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या घटकर 4,320 रह गई हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 51,254 पर पहुंच गई है। शनिवार को सात कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की मौत की संख्या 368 पर पहुंच गई है

संक्रमण दर का विवरण

तिथि नए केस मौत संक्रमण दर

12 अप्रैल 187 1 2.80

26 अप्रैल 370 2 6.82

तीन मई 598 5 17.36

10 मई 532 4 18.03

15 मई 527 7 14:66

कोरोना मीटर

कुल केस/24 घंटे में - 51,254/527

कुल सक्रिय केस /24 घंटे में- 4,320/527

कुल स्वस्थ हुए /24 घंटे में - 46,560 /898

कुल मौत /24 घंटे में - 368 /07

कुल टेस्ट /24 घंटे में- 11,06,596/ 5,808


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.