Move to Jagran APP

सराहनीय योगदान देने वाली महिलाओं का सम्मान

सब हेड समाजसेवा शिक्षा स्वास्थ्य राजनीति आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली महिलाओं को

By JagranEdited By: Published: Mon, 08 Mar 2021 09:49 PM (IST)Updated: Mon, 08 Mar 2021 09:49 PM (IST)
सराहनीय योगदान देने वाली महिलाओं का सम्मान
सराहनीय योगदान देने वाली महिलाओं का सम्मान

सब हेड : समाजसेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य, राजनीति आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली महिलाओं को दिया गया प्रशस्ति पत्र जागरण संवाददाता, मोदीनगर : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सोमवार को तहसील सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान समाजसेवा, शिक्षा, राजनीति, नौकरीपेशा समेत विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय योगदान देने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक डॉ. मंजू शिवाच ने की। उन्होंने कहा कि समाज को सही दिशा देने में महिलाएं अपनी भूमिका निभा रही हैं। महिलाओं में अपार क्षमता है। समाज की तरक्की में महिलाओं का आज बराबर का योगदान है। एसडीएम आदित्य प्रजापति ने समाज में महिलाओं की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की।

loksabha election banner

उन्होंने कहा कि इस मौके पर हम सबको प्रण लेना होगा कि कार्यक्षेत्र में कहीं पर भी महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस न करें। विधायक एवं एसडीएम ने डिप्टी कलेक्टर बनीं कोमल पंवार, सीए बनीं ऋतु अग्रवाल, पहल संस्था की अध्यक्ष डॉ. सरिता त्यागी, उत्थान फाउंडेशन की अध्यक्ष सोनिका जैन, एहसास महिला समिति की अध्यक्ष अनुप्रीत कौर, लेखपाल कुसुम देवी, राजस्व निरीक्षक प्रीति बालियान, लेखपाल शिवानी त्यागी, लेखपाल बबीता, लेखपाल ऋतु सिंह, लेखपाल अलका, दसवीं की परीक्षा में जिले में तीसरा स्थान पाने वाली रौनक सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

वहीं, एसआरएम आइएसटी एनसीआर कैंपस में भी कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसका उद्घाटन संस्थान के डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. एस. विश्वनाथन, डीन एकेडमिक डॉ. डीके शर्मा, डीन मैनेजमेंट एनएम मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान वीणा खंडेलवाल, डॉ. प्रियावदा पुरोहित, एसआरएम की महिला कर्मचारी अतरो देवी को वुमेन आफ वर्ष 2021 सम्मान से नवाजा गया।

चिकित्सा शिविर आयोजित : तिबड़ा रोड स्थित अग्रसेन धर्मशाला में सोमवार को सभासद निशा जयसवाल ने चिकित्सा शिविर आयोजित कराया जिसमें 250 से ज्यादा महिलाओं ने स्वास्थ्य की जांच कराई। इस दौरान सभी को निश्शुल्क दवाएं दी गई। शिविर का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंहल ने किया।

मदर टेरेसा की कलाकृति बनाई : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सोमवार को कपड़ा मिल परिसर स्थित आइफा कालेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कालेज में चल रहे 15 दिवसीय कला शिविर का समापन हो गया। इस दौरान छात्राओं ने मदर टेरेसा की 70 फीट लंबी व 35 फीट चौड़ी कलाकृति बनाई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आरजी कालेज मेरठ के कला विभाग की हेड डॉ. अर्चना रानी ने छात्रों के प्रयास की सराहना की। इस मौके पर संस्थान के प्रबंधक डॉ. संघर्ष शर्मा, भौतेंद्र कुमार, मानिक समक्ष, मनीष, खुश्बू, शीतल, दीपांशु रितिक आदि मौजूद रहे।

माताओं को किया सम्मानित : डॉ. केएन मोदी साइंस एंड कामर्स कालेज में सोमवार को सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इस दौरान मेधावी छात्र-छात्राओं की माताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान निबंध व भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित हुई। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र दिया गया। कालेज के प्रधानाचार्य सतीश चंद्र अग्रवाल ने सभी कारे बधाई दी।

महिलाओं को दिया फूल : सोमवार को भोजपुर थाने में अनूठी पहल की गई जिसमें थाने आई महिलाओं को एसएचओ प्रदीप कुमार व महिला स्टाफ ने फूल देकर महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं। एसएचओ ने महिलाओं को थाने में बनाई गई महिला हेल्प डेस्क की जानकारी दी।

जरूरतमंदों को दी सामग्री : एहसास महिला समिति की पदाधिकारियों ने महिला दिवस को अलग अंदाज में मनाया। उन्होंने मलीन बस्तियों को जाकर महिलाओं व उनके बच्चों को जरूरत की सामग्री दी। इस मौके पर समिति की अध्यक्ष अनुप्रीत कौर, स्वामि आहूजा, रीना, चरणजीत कौर, प्रीति माहेश्वरी, आंचल खुराना, अंजलि, सूचि, मेघा आदि मौजूद रहे।

महिला बैंककर्मियों को किया सम्मानित : भाजपाइयों ने सोमवार को आइडीबीआई बैंक में तैनात महिलाकर्मियों कविता चौधरी, रिचा सक्सेना, गरिमा कंसल को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सभासद ललित त्यागी, मृदुल गुप्ता, देवेंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे।

शिकायत दी : नारी शक्ति वुमेन एंपावर संस्था की अध्यक्ष शोभा चौधरी ने सोमवार को एसडीएम से मुलाकात कर तिबड़ा रोड पर बाइक वर्कशाप की शिकायत दर्ज कराई। उनका कहना था कि महिलाओं का अपमान करने वालों पर पुलिस प्रशासन को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए, तभी महिला दिवस की सार्थकता है।

महिला कांग्रेसियों का सम्मान : बस अड्डे के निकट कांग्रेसियों ने सोमवार को कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान पार्टी में सेवा दे रहीं डॉ. मंजुला शर्मा, मंजू राणा, बीना ठाकुर, सरोज गुप्ता आदि को पार्टी नेताओं ने सम्मानित किया।

विचार गोष्ठी का आयोजन : हाईवे स्थित आइटीएस कालेज में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में महिला नेतृत्व व उनके समक्ष चुनौतियों पर चर्चा की गई। कालेज सभागार में आयोजित विचार गोष्ठी का मुख्य विषय महिला नेतृत्व : कोविड-19 की दुनिया में एकसमान भविष्य को प्राप्त करना रहा। गोष्ठी का शुभारंभ कालेज के वाइस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने किया। गोष्ठी में डॉ. देवीचरण शेट्टी, डॉ. सीएस राम एवं डॉ. संजीव शर्मा ने विचार रखे। वहीं, काइट कालेज में भी कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्र की पहली सैन्य कमीशन प्राप्त अधिकारी ले. कर्नल अंकिता श्रीवास्तव ने सेना में अपने अनुभवों व उपलब्धियों को साझा किया। कालेज के निदेशक डॉ. ए. गर्ग ने अतिथियों का स्वागत किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.