24 घंटे में 504 नए केस मिले तो 841 ने दी मात
जागरण संवाददाता गाजियाबाद नंदग्राम के एक 61 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की बुधवार को मौत ह

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: नंदग्राम के एक 61 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की बुधवार को मौत हो गई है। कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आने पर बुजुर्ग को 23 जनवरी को संतोष अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हृदय रोगों से पीड़ित बुजुर्ग को सांस लेने में परेशानी हुई तो आक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया। बुजुर्ग को कोरोनारोधी टीके की एक ही डोज लगी थी। जिला सर्विलांस अधिकारी डा.आरके गुप्ता ने बुजुर्ग की मौत का कारण हृदय रोग एवं सांस रोगी होना बताया है। बुधवार को जिले के सात हजार लोगों की कोरोना जांच करने पर 504 लोग संक्रमित मिले हैं। 841 संक्रमित ठीक हुए हैं। इनमें 10 मरीज अस्पताल में ठीक हुए हैं। सक्रिय केस 4,000 से घटकर 3,312 रह गए हैं। 24 घंटे में दर्ज की गई संक्रमण दर 6.54 प्रतिशत है। 26 दिन में 24,862 नए केसों के साथ जनवरी की संक्रमण दर 11.14 प्रतिशत है। जिले में मार्च 2020 से लेकर अब तक 24.38 लाख लोगों की जांच के सापेक्ष 80,776 केस मिल चुके हैं। इनमें से 76,641 स्वस्थ हो चुके हैं। 466 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 41 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। 10 दिनों में मिले नए कोरोना केसों का विवरण तिथि -केस -स्वस्थ हुए -सक्रिय केस
26 जनवरी 504 841 3,312 25 जनवरी 820 1,527 4,000 24 जनवरी 661 854 4,715
23 जनवरी 485 1,354 4,915 22 जनवरी 906 1,460 5,794 21 जनवरी 780 1,859 6,350 20 जनवरी 1,585 2,436 7,446 19 जनवरी 2,041 2,531 8,314 18 जनवरी 793 2,473 8,828 17 जनवरी 1,301 2,010 10,493
Edited By Jagran