बम्हैटा के पार्षद के पीएसओ का हत्यारोपित सिपाही बर्खास्त
जागरण संवाददाता गाजियाबाद कविनगर थाना क्षेत्र के बम्हैटा में जनवरी 2020 में पार्षद के पीएसओ

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : कविनगर थाना क्षेत्र के बम्हैटा में जनवरी 2020 में पार्षद के पीएसओ (प्राइवेट सिक्योरिटी आफिसर) की हत्या में जेल गए सिपाही अजय कुमार को एसएसपी ने बर्खास्त कर दिया है। आरोपित सिपाही पार्षद की सुरक्षा में तैनात था। उसकी कार्बाइन से चली गोली से पीएसओ की मौत हो गई थी। इस संबंध में पीएसओ के स्वजन ने कविनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपित सिपाही को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। मामले में एसएसपी ने विभागीय जांच बैठाई थी। जांच में लापरवाही का दोषी पाए जाने पर एसएसपी ने उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया है।
कविनगर के शाहपुर बम्हैटा निवासी पार्षद वेदपाल उर्फ वेदू पहलवान हत्या के एक मामले में गवाह हैं। इसके चलते उन्हें सरकारी सुरक्षा मिली हुई है। वर्ष 2019 में सिपाही अजय कुमार को पुलिस लाइन से मय कार्बाइन उनकी सुरक्षा में तैनात किया गया था। इसके अलावा पार्षद ने अपनी सुरक्षा के लिए पीएसओ भी लिए हुए थे। उन्होंने अपनी सुरक्षा में एटा के गांव नंगला पड़ाव निवासी पंकज राजपूत व अनिल को रखा हुआ था। 22 जनवरी 2020 की रात को सिपाही की कार्बाइन से चली गोली लगने से पंकज राजपूत घायल हो गए थे और अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी। स्वजन ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और दोनों के बीच अनबन होने के बाद गोली चलाने का आरोप लगाया था। स्वजन की तहरीर पर पुलिस आरोपित सिपाही के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था। एसएसपी पवन कुमार का कहना है कि जांच में आया कि कार्बाइन को अलमारी या अपने पास रखनी चाहिए थी जबकि सिपाही ने कार्बाइन को खाट पर रखा और पेशाब करने के लिए चला गया। लापरवाही के कारण कार्बाइन से गोली चली और पीएसओ की मौत हो गई।
Edited By Jagran