जागरण संवाददाता, साहिबाबाद :
इंदिरापुरम की तीन सोसायटियों में रविवार को अपार्टमेंट्स ओनर्स एसोसिएशन (एओए) का चुनाव हुआ। चुनाव में सोसायटी के लोगों ने बढ़चढ़कर मतदान किया। विजेता सदस्य जल्द बैठक कर अपने पदाधिकारी चुनेंगे। वहीं, श्याम पार्क के नवीन पार्क में बैठक कर आरडब्ल्यूए का गठन किया गया।
------
श्रीधर चिदंबरम बने राजहंस के अध्यक्ष :
इंदिरापुरम की राजहंस सोसायटी में रविवार को एओए का चुनाव हुआ। चुनाव के बाद श्रीधर चिदंबरम को अध्यक्ष, जयंती कुमारी झा को उपाध्यक्ष, सुमित त्यागी को महासचिव, अलका गड़गे को सह सचिव, नवनीत को कोषाध्यक्ष, राम दयाल शर्मा को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया। वहीं राजेंद्र गांधी, जगदीप लांबा, सौरभ कौशिक व ऋषभ अग्रवाल को एओए का सदस्य बनाया गया है।
-------
दिव्यांश प्रथम में भी हुआ एओए चुनाव :
इंदिरापुरम के अहिसा खंड दो स्थित दिव्यांश प्रथम सोसायटी में रविवार को एओए का चुनाव हुआ। चुनाव में सबसे ज्यादा वोट कपिल त्यागी को मिले। इसके बाद क्रमश: शुभ्रा गुप्ता, एलएम जोशी, नवीन मक्कड़, अजेश सिंह, हेता गोयल, अंकुर अग्रवाल, मनीष कुमार, शालिनी माहेश्वरी, शैलेश सिंह, इजाज अहमद और आरएन सिंह को वोट मिले। विजेता सदस्य आपस में बैठक कर एओए के पदाधिकारी चुनेंगे।
--------
नवीन पार्क में आरडब्ल्यूए गठित :
श्याम पार्क एक्सटेंशन स्थित नवीन पार्क में रविवार को स्थानीय लोगों के साथ बैठक की गई। बैठक में आरडब्लूए का गठन किया गया। राजवीर त्यागी को अध्यक्ष, श्रीनाथ सिंह को उपाध्यक्ष, तिलक राम पांडेय को महासचिव, सीके गुप्ता को सचिव, संजय कुमार गुप्ता को कोषाध्यक्ष, डीपी तिवारी, वाईके गुप्ता, अमरजीत सलूजा को संरक्षक बनाया गया। मौके पर जीनत अली, राधे लाल, अमरीश रावत, योगेंद्र कुमार, नितिन गुप्ता, बृज बिहारी शर्मा, निर्मल कुमार शर्मा, देशराज सिंह, अरुण कुमार, संजीव सेठी, राम कुमार मिश्रा, एसके चौबे व अन्य लोग मौजूद रहे।
गाजियाबाद में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
डाउनलोड करें हमारी नई एप और पायें
अपने शहर से जुड़ी हर जरुरी खबर!